
Indore-Khandwa track (फोटो सोर्स :@RailMinIndia)
MP News:इंदौर से खंडवा के बीच ब्रॉडगेज रेलवे ट्रैक(Broad Gauge Railway Track) का रास्ता साफ हो रहा है। वन विभाग ने पातालपानी से बलवाड़ा के बीच अपनी जमीन पर रेलवे लाइन बिछाने को लेकर एनओसी जारी कर दी है। फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय से फाइल चलकर पर्यावरण मंत्रालय पहुंच गई। एक माह प्रक्रिया पूरी होने में लगेगा, जिसके बाद रेलवे ट्रैक डाले जाने का रास्ता साफ हो जाएगा।
कश्मीर से कन्याकुमारी को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए सबसे छोटा व सीधा मार्ग इंदौर से महू और खंडवा(Indore-Khandwa track) होकर गुजरेगा। डेढ़ दशक से काम चल रहा है, लेकिन पातालपानी से घूमकर बलवाड़ा पहुंचने वाले 32 किमी की वजह से ट्रैक का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा था। बड़ी बाधा वन विभाग था, जिसकी 454 हेक्टेयर जमीन से होकर गुजना था। लंबे संघर्ष के बाद वन विभाग ने एनओसी जारी कर दी है।
सांसद शंकर लालवानी ने वन विभाग की एनओसी मिलने की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैक बनने से इंदौर का डेड एंड खत्म हो जाएगा और व्यापारिक, औद्योगिक भविष्य की संभावनाओं को रफ्तार मिलेगी। देश को एक सूत्र में जोड़ने वाला ट्रैक होगा। इसको लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से चर्चा की गई थी। उन्होंने प्राथमिकता में लेकर लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट को गति देने का काम किया
Updated on:
16 Jul 2025 10:48 am
Published on:
16 Jul 2025 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
