scriptसाइबर क्राइम में फंस गए हैं तो ऐसे करें शिकायत, डॉक्टर-इंजीनियर तक को लग चुका है फटका | Doctors, engineers and CA-CS are also victims of Cybercrime, | Patrika News
इंदौर

साइबर क्राइम में फंस गए हैं तो ऐसे करें शिकायत, डॉक्टर-इंजीनियर तक को लग चुका है फटका

जागरूकता पर जोर दे रहे विशेषज्ञ : डॉक्टर, इंजीनियर और सीए-सीएस भी हो रहे साइबर क्राइम के शिकार, आप भी है परेशान तो ऐसे करें शिकायत

इंदौरJul 22, 2019 / 11:50 am

रीना शर्मा

indore

साइबर क्राइम में फंस गए हैं तो ऐसे करें शिकायत, डॉक्टर-इंजीनियर तक को लग चुका है फटका

प्रमोद मिश्रा @ इंदौर. ऑनलाइन भुगतान व खरीदी के दौर में अब उच्च शिक्षित लोग लगातार साइबर क्राइम के विक्टिम बन रहे है। पहले कम पढ़े लिखे लोगों को ज्यादा निशाना बनाया जाता था, लेकिन जैसे-जैसे ऑनलाइन पैमेंट का प्रचलन बढ़ रहा है, अपराधी भी नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। इस कारण अब पुलिस की साइबर सेल जागरूकता पर ज्यादा जोर दे रही है।
must read : स्कूल छुड़वाने की धमकी देकर पिता ने पांच साल तक किया बलात्कार, पढऩा चाहती थी इसलिए चुप रही बेटी

साइबर सेल में आने वाली शिकायतों में पहले विद्यार्थी, ऑटो चालक, ड्राइवर, फैरी लगाने वाले ज्यादा शिकार होते थे, जिन्हें ऑनलाइन भुगतान को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं होती थी। उन्हें बैंक अफसर बनकर या लॉटरी के नाम पर आसानी से झांसा देकर ठग लिया जाता था। बाद में बैंककर्मी व शिक्षक भी शिकार होने लगे, लेकिन अब इंजीनियर, डॉक्टर, सीए-सीएस तक साइबर ठगी का शिकार होने लगे हैं।
साइबर सेल के पास हर दिन औसतन 2-3 लोग साइबर ठगी की शिकायत लेकर पहुंचते हैं। हाल ही में एक निजी कंपनी के एमडी ने भी शिकायत की कि उनके डेबिट कार्ड का कोड पता लगाकर किसी ने 7 हजार रुपए की ठगी कर ली। एक कंपनी सेक्रेटरी ने भी साइबर सेल की शरण ली है। सीएस ने अपना यू-ट्यूब चैनल बनाया था, जिसे किसी ने हैक कर खुद संचालन शुरू कर दिया।
must read : स्कूल छुड़वाने की धमकी देकर पिता ने पांच साल तक किया बलात्कार, पढऩा चाहती थी इसलिए चुप रही बेटी

एमबीबीएस के अकाउंट से गए डेढ़ लाख

आनलाइन मनी ट्रांसफर के लिए लोग यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) के जरिए एमबीबीएस डॉक्टर के बैंक अकाउंट से करीब डेढ़ लाख रुपए की ठगी की गई। यूपीआइ के जरिए एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर की जाती है। एमबीबीएस डॉक्टर ने किसी के अकाउंट में राशि ट्रांसफर नहीं की, लेकिन फिर भी डेढ़ लाख रुपए चले गए। इस नई चुनौती की साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी है।
must read : स्कूल छुड़वाने की धमकी देकर पिता ने पांच साल तक किया बलात्कार, पढऩा चाहती थी इसलिए चुप रही बेटी

सीए के अकाउंट से निकल गए 40 हजार

एक सीए के अकाउंट से डेबिट कार्ड के जरिए करीब 40 हजार रुपए की खरीदी हो गई। उन्होंने किसी को गुप्त कोड नहीं बताया था। इंजीनियर भी ठगी के पीडि़तों की कतार में है। उनके अकाउंट से करीब 35 हजार की ऑनलाइन ठगी हुई है। पीडि़तों की लिस्ट में एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर भी शामिल है, जिनके साथ 50 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई।
must read : फोन पर बोला पति, मैं आत्महत्या कर रहा हूं, पत्नी के समझाने से पहले ही कर ली खुदकुशी

एडीजी ने उठा रखा है जागरूक करने का जिम्मा

उच्च शिक्षितों के भी ठगी के शिकार होने से अफसर भी आश्चर्यचकित हैं। एडीजी वरुण कपूर लगातार सेमिनार के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे है। उनका मानना है कि जागरूकता के जरिए ही ऑनलाइन ठगी को रोका जा सकता है। स्कूल कॉलेजों के साथ ही अब डॉक्टर, सीए की संस्थाओं में भी जाकर लेक्चर दे रहे हैं।
must read : ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए सक्रिय, कानूनी पचड़े समझ बुलाए संभावित उम्मीदवारों के नाम

ऑनलाइन कर सकते हैं शिकायत

ठगी का शिकार लोग साइबर सेल व क्राइम ब्रांच के ऑफिस में जाकर शिकायत कर सकते हैं। एसपी साइबर जितेंद्रसिंह ने बताया, किसी के साथ घटना हो तो वह ऑनलाइन भी गृह मंत्रालय की साइड साइबर क्राइम डॉट जीओवी डॉट इन पर शिकायत दर्ज कर सकता है।

Home / Indore / साइबर क्राइम में फंस गए हैं तो ऐसे करें शिकायत, डॉक्टर-इंजीनियर तक को लग चुका है फटका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो