scriptफोन पर बोला पति, मैं आत्महत्या कर रहा हूं, पत्नी के समझाने से पहले ही कर ली खुदकुशी | Speaking on the phone, husband, I am committing suicide | Patrika News

फोन पर बोला पति, मैं आत्महत्या कर रहा हूं, पत्नी के समझाने से पहले ही कर ली खुदकुशी

locationइंदौरPublished: Jul 21, 2019 01:22:38 pm

युवक ने जहर खाकर दे दी जान, जहर खाने के बाद बंद कर लिया मोबाइल

indore

फोन पर बोला पति, मैं आत्महत्या कर रहा हूं, पत्नी के समझाने से पहले ही कर ली खुदकुशी

इंदौर. आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में रहने वाले एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। वह ड्राइवर था। मरने से पहले उसने पत्नी को आत्महत्या की बात बताई और अपना मोबाइल बंद कर लिया। करीब एक घंटे तक परिजनों ने ढूंढा तब वह मिला। उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।
must read : पहले की दादा-दादी की सेवा, सुने पुराने किस्से, मालिश भी की और फिर उठा लिया ये कदम

मिली जानकारी के अनुसार आजाद नगर थाना क्षेत्र के नार्थ मूसाखेड़ी में रहने वाले जितेंद्र पिता रमेश (30) ने जान दे दी। छोटे भाई सूरज के अनुसार जितेंद्र चार भाईयों में तीसरे नंबर का था। वह ट्रैवल्स की गाड़ी चलाता था। कल रात उसने पत्नी रानू को फोन किया और आत्महत्या करने की बात कहते हुए फोन बंद कर लिया। इससे वह घबरा गई।
must read : पहले की दादा-दादी की सेवा, सुने पुराने किस्से, मालिश भी की और फिर उठा लिया ये कदम

उन्होंने ये बात परिवार के सभी लोगों को फोन कर बताई। इसके बाद जितेंद्र को खोजा जाने लगा। पौन घंटे बाद दस बजे के करीब रिंगरोड पर पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के पास हंस ट्रैवल्स के सामने सडक़ किनारे अचेत पड़ा मिला। उन्हें एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां पौने एक बजे करीब उनकी मौत हो गई। उनके दो बच्चे भी हैं। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है। शंका है कि उधारी के चलते जान दी हो।
must read : पहले की दादा-दादी की सेवा, सुने पुराने किस्से, मालिश भी की और फिर उठा लिया ये कदम

दो अन्य लोगों ने भी खाया जहर

इसी तरह जीवन की फैल में रहने वाले अनिल पिता नाथलाल (35) ने कल रात घर पर जहर खा लिया। वहीं, पूजा पिता धीरू (15) निवासी श्रीकृष्णबाग कॉलोनी ने भी कल रात घर पर जहर खा लिया। दोनों को ही परिजन ने इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी दोनों के जहर खाने के कारणों का पता नहीं चला है। हालांकि इनकी हालत खतरे से बाहर है। संबंधित थानों की पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो