script5 किमी लंबा जुलूस, मशीन से 300 फीट ऊपर तक उछलेगा रंग, कहीं नहीं देखी होगी ऐसी होली | Faag procession to be held on Rangpanchami in Indore | Patrika News
इंदौर

5 किमी लंबा जुलूस, मशीन से 300 फीट ऊपर तक उछलेगा रंग, कहीं नहीं देखी होगी ऐसी होली

Faag procession to be held on Rangpanchami in Indore इस बार रंग-पंचमी rangpanchami पर देवी अहिल्या युवा मंच द्वारा राधाकृष्ण रास रंग का आयोजन किया जाएगा।

इंदौरMar 20, 2024 / 08:53 pm

deepak deewan

ger.png

इंदौर की होली दुनियाभर में विख्यात

Faag procession to be held on Rangpanchami in Indore – एमपी के इंदौर की होली दुनियाभर में विख्यात है। यहां होली पर रंगपंचमी के दिन सबसे ज्यादा धूमधाम होती है। इस दिन विख्यात फाग यात्रा निकाली जाती है। रंगपंचमी पर इस बार भी धूम मचाने की तैयारी चल रही है। इस बार रंग-पंचमी rangpanchami पर देवी अहिल्या युवा मंच द्वारा राधाकृष्ण रास रंग का आयोजन किया जाएगा। मशीन से 300 फीट ऊपर तक रंग उछाला जाएगा जोकि सबसे खास आकर्षण होगा।

30 मार्च को सुबह 9 बजे से यह यात्रा शुरु होगी। इस बार जुलूस करीब 5 किलोमीटर लंबा होगा जोकि कुशवाह नगर राम मंदिर से मरीमाता चौराहे तक निकलेगा। जुलूस में कई राज्यों की संस्कृति की भी झलक दिखेगी।

इस जुलूस में आसमान में 300 फीट तक रंग और गुलाल उछलेगा। यात्रा प्रभारी दिलीप मिश्रा बताते हैंं कि इस बार की फाग यात्रा faag का यह सबसे प्रमुख आकर्षण होगा। हाई प्रेशर मशीन से उछलनेवाला रंग और गुलाल सभी को रंग-बिरंगा कर देगा।

फाग यात्रा के संयोजक यश शुक्ला के अनुसार यात्रा में महाराष्ट्र के लावणी डांस की धूम मचेगी। इसमें बिहार की वनवासी मंडलियां, यूपी के फाग गीत के साथ राजस्थान तथा गुजरात का डांडिया भी प्रस्तुत किया जाएगा। बैंड़-बाजे, ढ़ोल-ताशे के साथ घोड़े, हाथी भी होंगे। गोवर्धन धाम मथुरा वाले महंत श्रीराधे-राधे बाबा भी फाग में शामिल रहेंगे। बाणगंगा का देवी अहिल्या युवा मंच 17 साल से फाग यात्रा निकाल रहा है।

Home / Indore / 5 किमी लंबा जुलूस, मशीन से 300 फीट ऊपर तक उछलेगा रंग, कहीं नहीं देखी होगी ऐसी होली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो