scriptएमपी में भाइयों में फायरिंग, छोटे को गोली मारी, बड़े भाई ने भी की आत्महत्या | Firing in Durganagar of Aerodrome police station of Indore | Patrika News
इंदौर

एमपी में भाइयों में फायरिंग, छोटे को गोली मारी, बड़े भाई ने भी की आत्महत्या

Firing in Durganagar of Aerodrome police station of Indore

इंदौरAug 12, 2024 / 09:08 pm

deepak deewan

Firing in Durganagar of Aerodrome police station of Indore

Firing in Durganagar of Aerodrome police station of Indore

Firing in Durganagar of Aerodrome police station of Indore एमपी में घरेलू विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। भाइयों में फायरिंग हो गई। विवाद के बाद छोटे भाई को गोली मारकर बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली। भाइयों के बीच यह वारदात इंदौर में हुई। बताया जा रहा है कि बड़े भाई ने छोटे भाई पर गोली चलाई और इसके बाद खुद को शूट किया। गोलीबारी की इस घटना में जहां बड़े भाई ने दम तोड़ दिया वहीं गंभीर रूप से घायल छोटे भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इंदौर के दुर्गानगर में दो भाई आपस में ऐसे उलझे कि गोलियां चलाने लगे। बड़े भाई ने छोटे भाई पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गोली लगने से छोटा भाई घायल हो गया तो उसने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Breaking – एमपी में बड़ा रेल हादसा, बेपटरी हुई रानी कमलापति सहरसा स्पेशल ट्रेन

घर में गोलीबारी, हत्या की कोशिश और आत्महत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले भाई की गोली से घायल हुए युवक को अस्पताल पहुंचाया वहीं मृतक का शव बरामद किया है।
यह भी पढ़ें : एमपी में भीषण हादसा, सांवलियाजी जा रहे भक्तों की कार को आधा किमी तक घसीटते ले गया ट्रॉला

एरोड्रम थाना इलाके के दुर्गानगर में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक घर में गोलियां चलने की आवाज आई। पता लगा कि रिटायर हेड कांस्टेबल अल्लाह नूर के दो बेटे आपस में उलझ गए थे। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि प्रवेश शेख ने छोटे भाई जावेद शेख पर बंदूक चला दी। जावेद को गोली मारने के बाद प्रवेश ने खुद को शूट कर लिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : एमपी में बड़ा हादसा, बेपटरी हुई ट्रेन, रेल यातायात बाधित, कई बड़ी गाड़ियां रुकीं

छोटा भाई भी गंभीर
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल जावेद को मवाई अस्पताल भेजा। उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Hindi News / Indore / एमपी में भाइयों में फायरिंग, छोटे को गोली मारी, बड़े भाई ने भी की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.