
Indore got 150 new CA, 6 students got All India Rank in ICAI Result ca result 2025 (फोटो सोर्स- Patrika.com)
ICAI Result: जब कोई बेटी अपने पिता के संघर्ष को सीढ़ी बनाकर आगे बढ़ती है तो उसकी उड़ान सिर्फ एक सफलता नहीं, एक मिसाल बन जाती है। शहर की दिशा कौल ने भी ऐसा ही कर दिखाया। उनके पिता ऑटो चलाते हैं और घर में पैसों की तंगी रही, लेकिन इन हालातों को अपनी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत बनाकर दिशा ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी की सबसे कठिन राह तय की। आज वह उन 150 विद्यार्थियों में शामिल हैं, जिन्होंने मई 2025 में हुई इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की परीक्षा पास की। (ca result 2025)
रविवार को जारी हुए सीए परीक्षाओं के परिणामों ने शहर को 150 सीए दिए हैं। साथ ही 6 विद्यार्थियों ने ऑल इंडिया टॉप 50 ( AIR Top 50) में अपनी जगह बनाई है। इनमें सबसे आगे रहे श्रेयांश मित्तल, जिन्होंने 451 अंकों के साथ ऑल इंडिया रैंक 28 हासिल की, लेकिन यह सिर्फ नंबरों की कहानी नहीं है, बल्कि उन युवाओं की कहानी है, जिन्होंने मोबाइल से दूरी बनाई, दिन-रात पढ़ाई की और बार-बार रिवीजन कर खुद को निखारा। इस सफलता के बाद इंदौर सीए शाखा में केक काटकर जश्न मनाया गया। (ca result 2025)
सिटी रैंक-4 लाने वाले तनीश जैन ने बताया, घर में सभी इंजीनियर हैं लेकिन उन्हें कुछ अलग करना था। इसके लिए 11वीं में विषय का चयन करने से पहले दोस्तों से बात की, जिसके बाद साइंस की जगह कॉमर्स चुना। परिजनों ने भी सहमति जताई और प्रेरित किया। इसके बाद सीए की तैयारी शुरु की। सभी विषयों को समय देकर और नियमित रिवीजन करके उन्होंने सफलता पाई। अब मेरा लक्ष्य सीएफए(CFA) करना है। (ICAI Result)
382 अंक लेकर सिटी रैंक-5 पर रहे आर्यन अग्रवाल का बैकग्राउंड खुद सीए का है। उन्होंने बताया, कभी रैंक की चिंता नहीं की, बस हर दिन 12 घंटे से ज्यादा पढ़ाई की और लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन करने का रखा। पढ़ाई में पिता व भाई से काफी मदद मिली। सफलता पाने के लिए लगातार प्रयास और मेहनत जरुरी है। बस मैंने भी यही किया है। अब मैं कंसल्टेंट के तौर पर प्रैक्टिस शुरु करूंगा। (ca result 2025)
420 अंक लाकर सिटी टॉपर-2 दिशा कौल ने बताया, मैं परिवार की पहली सदस्य हूं, जो सीए बनी हैं। 10वीं के दौरान तय कर लिया था कि सीए बनना है। फाउंडेशन की तैयारी यूट्यूब से की और इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए क्लास ज्वाइन की। ग्रुप की परीक्षा देकर सफलता पाई। इसके बाद आर्टिकलशिप शुरु की, जिससे मिलने वाले स्टाइपेंड से फाइनल के लिए क्लास की फीस भर सपने को साकार किया। (ICAI Result)
420 अंकों के साथ सिटी में तीसरी रैंक पाने वाली आस्था शुक्ला बताती हैं कि उन्होंने कभी रैंक लाने का टार्गेट नहीं रखा, बल्कि रोजाना 8-10 घंटे पढ़ाई की और सकारात्मक माहौल बनाए रखा। मैंने बस अपना बेस्ट देने की कोशिश की। मुझे इकोनॉमिक्स और मैथ्स हमेशा से पसंद थे। अब आइआइएम अहमदाबाद से एमबीए करके इनवेस्टमेंट बैंकिंग में जाना है। आस्था ने परिवार के साथ खुशी मनाई। (ca result 2025)
इंटरमीडिएट परीक्षा में इंदौर से 663 विद्यार्थियों ने दोनों ग्रुप की परीक्षा दी, जिनमें से 116 दोनों ग्रुप में और 57 एक ग्रुप में पास हुए। ग्रुप-1 में 834 विद्यार्थी और ग्रुप-2 में 573 विद्यार्थी बैठे थे। इनमें ग्रुप-1 से 76, और ग्रुप-2 से 135 विद्यार्थियों ने सफलता पाई। इस परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 22, 37, 43, 48 और 49 भी इंदौर से रही। (ca result 2025)
इंदौर सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए रजत धानुका ने बताया, इंदौर में सभी सुविधाएं सफलता के पीछे की वजह है। रीजनल काउंसिल मेंबर सीए आनंद जैन ने बताया, इंस्टिट्यूट ने विद्यार्थियों की पढ़ाई को आसान बनाने एआइ चैटबॉट विकसित किया है, जिसमें पूर्व परीक्षाओं के प्रश्न पत्र अपलोड हैं। इससे विद्यार्थी प्रश्नों की प्राथमिकता जान सकते हैं। (ICAI Result)
सीए फाइनल परीक्षा में इंदौर से 1357 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 343 को सफलता मिली, यानी 16.78% रिजल्ट रहा। दोनों ग्रुप की परीक्षा में 560 विद्यार्थी बैठे, जिसमें से 94 ने दोनों ग्रुप और 90 ने एक ग्रुप क्लियर किया। ग्रुप-1 में 551 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 128 पास हुए। ग्रुप-2 में 246 में से 51 को सफलता मिली। (ca result 2025)
Published on:
07 Jul 2025 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
