
मोबाइल चोरी हो जाए तो इस तरह करे शिकायत, पुलिस ढूंढकर लौंटाएगी मोबाइल
इंदौर. चोरी या गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोगो के चेहरे होली के पहले ही रंगीन हो गए। हर कोई अपना मोबाइल हाथ में लेकर काफी देर तक देखता रहा। सिटीजन कार्प एप पर की गई शिकायतों में जांच के बाद पुलिस ने 119 मोबाइल जब्त कर उन्हें लोगो को लौटाया।
शहर में बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी व लूट की घटनाएं होती है। ऐसे में पीडि़त मोबाइल की शिकायत लेकर थाने में भटकता रहता था। पुलिस के लिए शुरु हुए सिटीजन कार्प एप से चोरी के मामलो में बड़ी राहत मिल रही है। इस एप पर घर बैठे लोगो चोरी की शिकायत कर सकते है। इन मोबाइल को क्राइम ब्रांच की टीम सर्च करती है। जो मोबाइल चालू मिलते है उन्हें जब्त किया जाता है। ऐसे ही एक कार्यक्रम में सोमवार को पुलिस ने 119 लोगो को उनके मोबाइल वापस लौटाएं। पुलिस कंट्रोल रुम सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में एसपी मुख्यालय सूरज वर्मा, एएसपी क्राइम राजेश दड़ोतिया ने लोगो को मोबाइल दिए तो सभी के चेहरे खिल उठे। अपना गुम मोबाइल वापस पाकर तो कई लोग विश्वास ही नहीं कर रहे थे। लोगो ने ताली बजाकर पुलिस का धन्यवाद किया। एएसपी राजेश दड़ोतिया ने बताया कि वर्ष 2019-20 में सिटीजन कार्प पर मोबाइल गुम होने की 14067 शिकायत आई। इनमें से 3433 मोबाइल को ढूंढकर क्राइम ब्रांच वापस कर चुकी है। एसआई श्रृद्धा यादव व टीम ने इन मोबाइल को मुंबई, बिहार, झांसी, उड़ीसा, इलाहाबाद, हरियाणा व अन्य जगहों से जब्त किया है। जो मोबाइल गुम या चोरी होते है उनके इस्तेमाल नहीं होने के कारण कई बार ढूंढने में परेशानी आती है।
इस तरह करे मोबाइल की शिकायत
- सिटीजन कॉर्प एप को अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड करे।
- अपना शहर व प्रदेश का आप्शन चुनने के बाद एप शुरु हो जाएगा।
- एप में रिपोर्ट लास्ट आर्टिकल में जाकर आनलाइन शिकायत करे।
- इसमें दी गई सारी जानकारी भरने के बाद मोबाइल का बिल अपलोड कर सबमिट करे।
- शिकायत सबमिट करने के बाद एक नंबर स्क्रीन पर आएगा उसे नोट कर रखे।
- एप के जरिए ही शिकायत का नंबर डालकर स्टेटस देखा जा सकता है।
Published on:
10 Mar 2020 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
