9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना कर्मवीर: कोरोना से लड़ाई में जुटे पुलिस, निगम व स्वास्थ्य कर्मचारियों को खिला रहे गर्म खाना

सिटीजन कार्प काउंडेशन दे रहा रोजाना दो हजार पैकेट, जरुरत मंदो की भी कर रहे मदद

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना कर्मवीर: कोरोना से लड़ाई में जुटे पुलिस, निगम व स्वास्थ्य  कर्मचारियों को खिला रहे गर्म खाना

कोरोना कर्मवीर: कोरोना से लड़ाई में जुटे पुलिस, निगम व स्वास्थ्य कर्मचारियों को खिला रहे गर्म खाना

इंदौर. पुलिस के लिए उपयोगी सिटीजन कार्प एप बनाने वाली कंपनी ने कोरोना को लेकर भी अनूठी पहल की है। कोरोना कॉप किचन में पुलिसकर्मी, निगम कर्मी व स्वास्थ्य विभाग का स्टॉफ ना केवल रोजाना गर्म खाना खा सकता है वही जरुरत मंदो तक पहुंचाने के लिए पैकेट भी ले जा सकता है।

सिटीजन कार्प फाउंडेशन के राकेश जैन बतातें है कि लॉकडाइन शुरु होने के दिन से उन्होंने कोरोना कॉर्प किचन शुरु किया। प्रशासन की मदद से इस ओपन किचन को मूर्तरुप दिया जा सका। हमारी कंपनी ने पुलिस के बहुउपयोगी सिटीजन कार्प एप तैयार किया। मध्य प्रदेश ही नही अन्य प्रदेशो में भी यह एप पुलिस के लिए काम कर रहा है। इस ओपन किचन के जरिए लगातार ड्यूटी में जुटे पुलिसकर्मियों, नगर निगम कर्मचारी, मेडिकल व पैरामेडिकल स्टॉफ तक शुद्ध व हाईजिन युक्त खाना पहुंचाने की योजना थी। जो लोग ड्यूटी के लिए निकलते है वे समय निकाल कर उनके सेंटर पर आकर गर्म खाना भी खा सकते है। शहर के कई थानो को रोजाना 50 से 100 पैकेट तैयार कर दिए जाते है। वे अपने इलाके में जरुरतमंदो तक यह पैकेट पहुंचा रहे है।
राकेश जैन ने जब यह पहल शुरु की तो कुछ संस्था, दोस्तों ने भी मदद शुरु की। रोजाना 1800 से 2000 हजार पैकेट बनाकर बांटे जा रहे है। ९ दिन में १५ हजार पैकेट अब तक दे चुके है। खाना बनाते समय पूरी हाईजिन का मेंटेन किया जा रहा है। जो लोग कोरोना से लड़ाई में अपनी जान की परवाह किए बिना जुटे है उनकी मदद का यह बेहतर मौका है। लॉकडाउन के बचे हुए दिनों में भी पूरी ताकत के साथ काम किया जाएगठे