scriptindore congress press conference : जीतू पटवारी से पत्रकार ने कहा- हमसे पूछकर बनाया था अक्षय कांति बम को उम्मीदवार, देखें वीडियो | Jitu Patwari Indore Press Conference Journalist Got Angry Commented on Akshay Kanti Bam | Patrika News
इंदौर

indore congress press conference : जीतू पटवारी से पत्रकार ने कहा- हमसे पूछकर बनाया था अक्षय कांति बम को उम्मीदवार, देखें वीडियो

इंदौर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के भाजपा में शामिल होने के बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने जीतू पटवारी को दिया करारा जवाब…

इंदौरMay 01, 2024 / 07:12 pm

Shailendra Sharma

indore jitu patwari press conference
lok sabha election 2024 : इंदौर लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम के नामांकन वापस लेने और भाजपा में शामिल होने के नाटकीय घटनाक्रम के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पत्रकार ने दिया करारा जवाब। पत्रकार ने जीतू पटवारी से साफ साफ कहा मीडिया पर आरोप न लगाएं। मीडिया या जनता से पूछकर अक्षय कांति बम को कांग्रेस ने नहीं बनाया था उम्मीदवार। भाजपा प्रवक्ता ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो।

जीतू पटवारी ने ये कहा..


पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा – अक्षय कांति बम वाली जो घटना हुई उसे लेकर आपके सवाल होंगे कि क्या हुआ, कैसे हुआ, बिक गया क्या, दबाव आया क्या, क्या चूक हो गई, कैसे आपने चयन कर लिया..ये सवाल होंगे लेकिन ये महत्वपूर्ण नहीं है। महत्वपूर्ण है इस शहर के लोकतंत्र का कलंकित होना। ये परिस्थिति की हम किसी को चुनाव ही नहीं लड़ने देंगे, ये परिस्थिति की हम ताकतवर हैं तो हम किसी को कुछ नहीं समझेंगे। क्या इसका असर इंदौर शहर की जनता और उनके बच्चों पर नहीं होगा। अब ये लड़ाई कांग्रेस की नहीं है, ये लड़ाई इंदौर की जनता और भाजपा की है। ये लड़ाई भाजपा के अहंकार की और इंदौर की सभ्यता और संस्कार की है। इंदौर की मीडिया से आग्रह है कि घर घर तक ये बात पहुंचाए की इंदौर की राजनीतिक अस्मिता अब कैसे बचेगी।


पत्रकार ने दिया करारा जबाव

जीतू पटवारी ने जब इंदौरवासियों से शहर की राजनीतिक अस्मिता को बचाने की गुहार लगाई और मीडिया पर भी सवाल उठाए तो एक पत्रकार भड़क गया। पत्रकार ने साफ साफ कहा कि शहर में मीडिया मजबूत है, आप मीडिया पर आरोप ना लगाएं। मीडिया किसी से दबने वाला नहीं है। आप खुद अपने उम्मीदवार को संभाल कर नहीं रख पाये और उसका दोष आप शहर की जनता को दे रहे हो। यह गलत है। पत्रकार ने आगे कहा, आप शहर को जिम्मेदार मानते हैं। आपने जब अक्षय कांति बम को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया था तो शहर वालों और मीडिया वालों से पूछने आए थे क्या? आप अपने उम्मीदवार को संभाल नहीं सके इसलिए शहर की जनता को कृपया न दें। इस जनता को क्या लेना-देना है। पत्रकार के द्वारा जीतू पटवारी को दिए गए इस जवाब का वीडियो भाजपा प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्विटर पर भी शेयर किया है।

Home / Indore / indore congress press conference : जीतू पटवारी से पत्रकार ने कहा- हमसे पूछकर बनाया था अक्षय कांति बम को उम्मीदवार, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो