scriptLok Sabha Election 2024 : सांसद बनते ही खरीद ली इनोवा, कई गुना बढ़ी संपत्ति पर कर्जदार भी हैं शंकर लालवानी | Lok Sabha Election 2024: Bought Innova as soon as he became an MP, Shankar Lalwani is also a debtor on the property which has increased manifold | Patrika News
इंदौर

Lok Sabha Election 2024 : सांसद बनते ही खरीद ली इनोवा, कई गुना बढ़ी संपत्ति पर कर्जदार भी हैं शंकर लालवानी

सांसद बनने के बाद उन्होंने सोना बिल्कुल नहीं खरीदा। उनके पास 45.80 लाख रुपए के दो भूखंड हैं। पांच साल पहले लालवानी की सालाना आय 10.67 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 17.59 लाख रुपए हो गई। इस प्रकार पांच साल में आय में सात लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई।

इंदौरApr 25, 2024 / 12:02 pm

deepak deewan

Lok Sabha Election 2024 : एमपी में इंदौर लोकसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। नामांकन के छटवें दिन मंगलवार को तीन फार्म जमा किए गए। बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी ने भी मंगलवार को अपना नामांकन जमा किया। लालवानी ने हनुमान जयंती के शुभ मुहूर्त के कारण नामांकन दाखिल किया। वे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की मौजूदगी में 25 अप्रेल को फिर नामांकन जमा करेंगे।
मंगलवार को नामांकन जमा करते वक्त उन्होंने अपनी संपत्ति के संबंध में हलफनामा दिया। हलफनामा के अनुसार सांसद बनने के बाद उनकी संपत्ति कई गुना बढ़ोत्तरी हो गई। इतना ही नहीं, लालवानी ने इनोवा कार भी खरीद ली। हालांकि इतना सब होने के बाद सांसद शंकर लालवानी पर कर्ज भी है।
2019 में लोकसभा चुनाव का नामांकन जमा करते वक्त दिए शपथ पत्र में शंकर लालवानी के पास 29 लाख की चल संपत्ति थी और अचल संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं था। पांच साल में उनकी संपत्ति छह गुना बढ़ गई है। अब उनके पास 1.49 करोड़ रुपए की चल और 48.20 लाख रुपए की अचल संपत्ति है।
सांसद के पास कुल 1.95 करोड़ रुपए की चल, अचल संपत्ति है। हलफनामा में बताया गया कि इंदौर सांसद के छह बैंक खाते हैं जिनमें 87 लाख रुपए जमा हैं। उनके पास 48 लाख रुपए की कीमत के दो प्लाट भी हैं। सांसद लालवानी ने इनोवा कार खरीद ली पर इसके लिए लोन लिया है। उन्हें बैंक का 10 लाख रुपए कर्ज चुकाना है। सांसद ने अपने बेटे मीत लालवानी को 9 लाख रुपए लोन के रूप में दिए हैं।
पांच साल पहले उनके पास 6 तोला सोने के जेवर थे। सांसद बनने के बाद उन्होंने सोना बिल्कुल नहीं खरीदा। उनके पास 45.80 लाख रुपए के दो भूखंड हैं। पांच साल पहले लालवानी की सालाना आय 10.67 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 17.59 लाख रुपए हो गई। इस प्रकार पांच साल में आय में सात लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो