scriptLok Sabha Elections 2024 : भाजपा-कांग्रेस सहित 32 लोगों ने लिए निर्वाचन फॉर्म, 3 लोगों ने लिए डबल-डबल फॉर्म | Lok Sabha Elections 2024 : 32 people including BJP-Congress took election forms | Patrika News
इंदौर

Lok Sabha Elections 2024 : भाजपा-कांग्रेस सहित 32 लोगों ने लिए निर्वाचन फॉर्म, 3 लोगों ने लिए डबल-डबल फॉर्म

– फॉर्म ले जाने वालों का आकड़ा पहुंचा 32 पर, राष्ट्रीय दलों में भाजपा और कांग्रेस हैं प्रमुख

इंदौरApr 20, 2024 / 07:56 am

Ashtha Awasthi

Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया। अब तक कुल चार उम्मीदवार फॉर्म जमा कर चुके हैं। भाजपा व कांग्रेस सहित 32 लोगों ने निर्वाचन से फॉर्म लिया है।
नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है जो 25 अप्रेल तक चलेगी। शुक्रवार को दूसरे दिन निर्दलीय के रूप में लविश खंडेलवाल व रवि सिरवैया ने नामांकन दाखिल किया। अब तक निर्वाचन कार्यालय से 32 फॉर्म जारी हुए है, जिसमें तीन लोगों ने डबल-डबल फॉर्म लिए है। इसमें भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी व कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम राष्ट्रीय दल से हैं। इसके अलावा जनहित पार्टी के अभय जैन ने भी फॉर्म लिया है। 25 अप्रेल तक नामांकन दाखिल होंगे जिसमें रविवार को अवकाश होगा। वैसे शनिवार को भी सरकारी छुट्टी रहती है, लेकिन उस दिन फॉर्म जमा होंगे।

1996 में थे 62 प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा प्रत्याशियों की संख्या 1996 में थी। उस चुनाव में 62 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया था। भाजपा से सुमित्रा महाजन चुनाव लड़ी थी तो कांग्रेस से मधुकर वर्मा प्रत्याशी थे। इंदौर के इतिहास में उससे ज्यादा प्रत्याशी कभी खड़े नहीं हुए। सबसे कम तीन-तीन 1952 व 1957 में थे।

एक नजर चुनावों में प्रत्याशियों की फेहरिस्त पर

चुनावी वर्ष – प्रत्याशियों की संख्या
1952 – 03
1957 – 03
1962 – 05
1967 – 04
1971 – 07

1972 (उपचुनाव ) – 04
1977 – 08
1980 – 16
1984 – 25
1989 – 38
1996 – 62
1998 – 16
1999 – 13
2004 – 10
2009 – 20
2014 – 21
2019 – 19

Home / Indore / Lok Sabha Elections 2024 : भाजपा-कांग्रेस सहित 32 लोगों ने लिए निर्वाचन फॉर्म, 3 लोगों ने लिए डबल-डबल फॉर्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो