scriptवोटिंग से पहले फट गया बम……… कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ‘मोये-मोये’, Viral हो रहे ये मीम्स | Lok Sabha Elections 2024 : Akshay Kanti Bam withdrew his nomination for the Lok Sabha elections. | Patrika News
इंदौर

वोटिंग से पहले फट गया बम……… कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ‘मोये-मोये’, Viral हो रहे ये मीम्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Viral हो रहे मीम्स ….

इंदौरApr 29, 2024 / 03:20 pm

Ashtha Awasthi

Akshay Kanti Bam
Lok Sabha Elections 2024 : इंदौर से अक्षय कांति बम ने लोकसभा चुनाव के लिए बतौर कांग्रेस प्रत्याशी होते हुए अपना नामांकन वापस ले लिया। सोमवार (29 अप्रैल) को इंदौर के जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंच कर अक्षय बम रिटर्निंग ऑफिसर से मिले और पर्चा वापस ले लिया। जब वह नामांकन फॉर्म वापस लेने गए तो उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय के खास और विधायक रमेश मेंदोला मौजूद थे। नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा भी जॉइन कर ली।
बता दें कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री मोहन यादव व प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।’
बताया जा रहा है कि मंत्री विजयवर्गीय ने हाईकमान को भरोसे में लेकर एक होटल में इसकी प्लानिंग की। अक्षय ने नाम वापसी पर अनहोनी की आशंका जताई। कहा- कांग्रेसी बवाल कर देंगे। इसके बाद प्लान में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला की भी एंट्री कराई गई। अक्षय को फॉर्म वापस लेने भी मेंदोला के साथ भेजा, विजयवर्गीय खुद बाहर डटे रहे। फिलहाल, अक्षय कांति बम के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Viral हो रहे मीम्स

कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्वीट करते ही यूजर्स ने मजे लेना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा- बम भाई साहब ने धमाका कर दिया। एक अन्य ने लिखा- कांग्रेस मुक्त इंदौर। एक और यूजर ने लिखा- कितने में आया बीजेपी में । पढ़िए ये मजेदार कमेंट…
Akshay Kanti Bam
 Akshay Kanti Bam
Akshay Kanti Bam

Home / Indore / वोटिंग से पहले फट गया बम……… कांग्रेस प्रत्याशी ने किया ‘मोये-मोये’, Viral हो रहे ये मीम्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो