
भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक, स्टेडियम के चेंजिंग रूम में घुसे दो संदिग्ध, मचा हड़कंप
मध्य प्रदेश की आर्थिक नगर इंदौर में हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। शहर में स्थित होल्कर स्टेडियम के अंदर बने खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम में दो संदिग्ध युवकों के घुसने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले की जानकारी लगते ही मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि, इंदौर में स्थित होल्कर स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खिलाड़ियों की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद एमपीसीए और पुलिस के आला अधिकारी भी आमने - सामने आ गए हैं। टेस्ट मैच के दूसरे दिन खिलाड़ियों के चेंजिंग रूम में दो युवकों के घुसने से मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में हड़कंप मच गया। हालांकि, दोनों संदिग्ध युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पूरे मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि, चेंजिंग रूम के बाहर मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के प्राइवेट गार्ड तैनात होते हैं। वहां किसी भी बाहरी का जाना वर्जित है। ऐसे में दोनों युवकों का चेंजिंग रूम में घुसकर खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेना सुरक्षा में चूक है।
खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार कौन ?
इधर, एमपीसीए के आला अफसरों का कहना है कि, उन्हें अबतक इस मामले की जानकारी नहीं है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि, जो पत्र लिखा है उसका जवाब दिया जाएगा। चेंजिंग रूम के बाहर सुरक्षा में डीजे स्तर के रिटायर्ड अधिकारी तैनात किये जाते हैं। इसके बाद भी एमपीसीए में एक बड़ी चूक सामने आई है। इधर, एमपीसीए और पुलिस दोनों ही एक दूसरे पर नकेल कसने में लगे हैं। चेंजिंग रूम के बाहर बीसीसीआई के एंटी करप्शन ब्यूरो के अफसर तैनात होते हैं। वहां पर एमपीसीए के पदाधिकारियों को भी जाने की अनुमति नहीं दी जाती। एमपीसीए के साथ बीसीसीआई के पदाधिकारी भी कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक के जिम्मेदार हैं।
Published on:
04 Mar 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
