2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने पर ग्रेनेड फेंकने वाला बब्बर खालसा का आतंकी इंदौर से गिरफ्तार, पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

MP News: मध्यप्रदेश के इंदौर से खालिस्तान आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य पकड़ा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

MP News: मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से खालिस्तान आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल का सदस्य पकड़ा गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को आकाश सिंह को हीरानगर थाना क्षेत्र के निर्माणधीन बिल्डिंग से गिरफ्तार कर लिया। उसके ऊपर पंजाब के एक थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला करने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार, वह पंजाब से भागकर गुजरात पहुंचा। इसके बाद क्रेन ऑपरेटर बनकर इंदौर में छिपा हुआ था। इधर, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने डीसीपी अमित कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आतंकवादी का नाम आकाशदीप सिंह उर्फ बाज है। वह अमृतसर के चनाचेन का रहने वाला है। उसके द्वारा अप्रैल 2025 में पंजाब के गुरुदासपुर के बटाला में किला लाल सिंह थाने पर रॉकेट लॉन्चर से हमला किया गया था।

विदेशी हैंडलर के संपर्क में था आकाशदीप


दिल्ली पुलिस के अनुसार, आकाशदीप बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े एक विदेशी हैंडलर के संपर्क में था। वहल सोशल मीडिया के जरिए आंतकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए जानकारी दे रहा था। पहले पुलिस को आकाशदीप के गुजरात में होने का इनपुट मिला। इसके इंदौर में उसके होने की पुष्टि हुई। जिसके दिल्ली से इंस्पेक्टर अशोक कुमार भड़ाना के नेतृत्व में एक टीम इंदौर पहुंची।

फिलहाल पुलिस आरोपी आकाशदीप से पूछताछ कर रही। पुलिस को पूछताछ में उसके नेटवर्क और आगे की प्लानिंग के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिल सकती हैं।