इंदौर

Job Alert एमपी के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, कई भर्ती परीक्षा कराएगा पीएससी

– कोविड से बेपटरी हुई भर्तियों को पटरी पर लाने की कवायद- अगले साल 22 अगस्त तक आएगी चयन सूची

इंदौरJul 10, 2021 / 10:03 am

deepak deewan

MP PSC Recruitments PSC Exams MPPSC Exam Schedule 2021-22

इंदौर. प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर आई है. एमपी पीएससी (मप्र लोक सेवा आयोग) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर लिया है। इस साल पीएससी कई भर्ती परीक्षा कराएगा, जिसमें 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा भी शामिल है। आगामी सितंबर से अगस्त 2022 तक इन सभी परीक्षाओं की चयन सूची भी जारी कर दी जाएगी। 2019 की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा और चिकित्सा अधिकारी भर्ती परीक्षा कराई जा चुकी है। इन परीक्षा के सिर्फ साक्षात्कार ही बाकी है।
Jyotiraditya Scindia Love Story प्रियदर्शिनी को देखते ही हो गए फ़िदा पर मां पहले ही ले चुकीं थीं ये फैसला

कोविड की वजह से पीएससी का पिछला परीक्षा कार्यक्रम पूरी तरह से गड़बड़ा गया था। संक्रमण के चलते राज्य सेवा परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा तक स्थगित करना पड़ी। दूसरी लहर के बाद सामान्य हो रही स्थिति को देखते हुए अब संशोधित परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया है। इसके अनुसार 14 अलग-अलग भर्तियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आयोजन किए जाएंगे। इन भर्ती परीक्षाओं के अलावा शासन के मांगपत्रों के आधार पर अन्य परीक्षा भी कराई जा सकती है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया— सफल बैंकर से केंद्र में मंत्री तक, जानिए उनका राजनैतिक सफर

फिलहाल जिन परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी की गई है, उनमें राज्य सेवा परीक्षा, राज्य वन सेवा परीक्षा, दंत शल्य चिकित्सक परीक्षा 2019, राज्य अभियांत्रिकी सेवा 2020, चिकित्सा अधिकारी 2021, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक, सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय), सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी 2021, उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो-कम्प्यूटर) और राज्य अभियांत्रिकी सेवा 2021 शामिल है।
अरबों की संपत्ति के मालिक हैं सिंधिया, देशभर में हैं अनेक महल

प्रमुख परीक्षाओं में सबसे पहले राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2019 का रिजल्ट अगस्त में जारी होगा। इसके साक्षात्कार अक्टूबर में कराते हुए इसी माह में चयन सूची भी तैयार हो जाएगी। जबकि, राज्य वन सेवा 2019 की चयन सूची नवंबर में आएगी। 2020 की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को रखी गई है। इसका परिणाम अगस्त में होगा। चयनित उम्मीदवारों के लिए 23 से 28 नवंबर तक मुख्य परीक्षा और मार्च में साक्षात्कार होंगे। इस साल की राज्य सेवा परीक्षा नवंबर में होगी जिसकी अधिसूचना सितंबर में जारी की जाएगी। अगले साल मार्च में मुख्य परीक्षा और जुलाई में साक्षात्कार होंगे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.