scriptउमरीखेड़ा में अब नाइट सफारी के साथ टेंट सिटी | Now tent city in Umrikheda | Patrika News
इंदौर

उमरीखेड़ा में अब नाइट सफारी के साथ टेंट सिटी

#CenterOfTourism: हनुवंतिया की तर्ज पर किया विकास, वन विभाग ने शुरू की तैयारी, 2 टेंट से होगी शुरुआत
 

इंदौरJan 27, 2024 / 06:47 pm

प्रमोद मिश्रा

उमरीखेड़ा में अब नाइट सफारी के साथ टेंट सिटी

उमरीखेड़ा में अब नाइट सफारी के साथ टेंट सिटी

हनुवंतिया की तर्ज पर इंदौर से 14-15 किलोमीटर दूर वन क्षेत्र उमरीखेड़ा को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना वन विभाग ने तैयार की है। उमरीखेड़ी में हनुवंतिया की तरह टेंट सिटी बनाने की प्लानिंग है। दो टेंट से इसकी शुरुआत कर रहे हैं। जल्द ही यहां नाइट सफारी भी शुरू होगी। उमरीखेड़ी करीब 200 हेक्टेयर में फैला वन क्षेत्र है। पहाड़, हरियाली के बीच वन्य जीव भी नजर आते हैं। वन विभाग ने यहां एडवेंचर्स और इको पार्क भी बनाया है। वॉकिंग ट्रैक भी है। इंदौर के लोगों में वीकेंड में शहर के बाहर हरियाली के बीच पिकनिक मनाने का ट्रेंड है। हनुवंतिया में टेंट सिटी का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, इसलिए स्थानीय लोगों के लिए उमरीखेड़ी में टेंट सिटी की योजना बनाई है। दो टेंट से शुरुआत होगी। अभी शनिवार-रविवार को यहां काफी लोग आते हैं। नाइट सफारी की योजना पर काम चल रहा है। इसके लिए वाहन की सुविधा रहेगी। यहां आने वालों की सुरक्षा, भोजन-व्यवस्था की जा रही है। डीएफओ महेंद्रसिंह सोलंकी के मुताबिक, डीपीआर बनने के बाद तेजी से काम होने की उम्मीद है। उमरीखेड़ा में पहाड़ी तक पर्यटकों के जाने के लिए रास्ता बनाया जाएगा। अभी बाहर ही वाहन पार्क करना पड़ते हैं। रास्ते बनने से सुविधा रहेगी।
रालामंडल में किए जाएंगे सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध
रालामंडल को भी विकसित करने के लिए काम हो रहा है। यहां नाइट सफारी शुरू हुई थी, जो फिलहाल बंद है। इसकी समीक्षा की जा रही है। यहां नए वाहन व अन्य सुरक्षा प्रबंधों के साथ जल्द ही फिर से नाइट सफारी शुरू होगी। इंटरप्रिटेशन सेंटर का काम भी चल रहा है।

Hindi News/ Indore / उमरीखेड़ा में अब नाइट सफारी के साथ टेंट सिटी

ट्रेंडिंग वीडियो