
VIDEO : स्कॉलरशिप नहीं मिलने पर रोके परीक्षा फॉर्म, छात्र बोले- इसी भरोसे पर तो लिया था एडमिशन
इंदौर. सांवेर रोड स्थित मालवा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों के परीक्षा फॉर्म जमा नहीं करने की बात पर गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन ने स्कॉलरशिप के दस्तावेज देखने के बाद ही एडमिशन दिए थे। अब तक स्कॉलरशिप नहीं मिली तो पूरी फीस मांगी जा रही है।
परीक्षा फॉर्म जमा नही किए जाने की जानकारी मिलने पर गुरुवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि स्कॉलरशिप के पूरे दस्तावेज नहीं होने के कारण आवेदन लौटाए है। स्टाफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कुछ छात्राएं भडक़ गई। उन्होंने कहा, अगर कॉलेज ने किसी को भी परीक्षा में बैठने से रोका तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस बीच कॉलेजों से निकलने वाली बसों को रोकने की भी कोशिश की। हंगामा बढऩे पर मैनेजिंग डायरेक्टर एमएस मूर्ति छात्रों के बीच पहुंचे। उनसे भी छात्रों की तीखी बहस हुई। अंत में उन्होंने कुछ छात्र-छात्राओं के परीक्षा फॉर्म जमा कराने के आश्वासन पर हंगामा शांत कराया।
Published on:
07 Jun 2019 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
