scriptPsycho is misbehaving with women by entering homes, be careful | घरों में घुसकर महिलाओं से हरकत कर रहा है साइको, आप रहें सावधान | Patrika News

घरों में घुसकर महिलाओं से हरकत कर रहा है साइको, आप रहें सावधान

locationइंदौरPublished: May 15, 2023 06:06:59 pm

Submitted by:

Mohammad rafik

स्कीम-78 में दहशत, डंडा, रॉड, हॉकी लेकर रातभर पहरा दे रहे लोग

घरों में घुसकर महिलाओं से हरकत कर रहा है साइको, आप रहें सावधान
घरों में घुसकर महिलाओं से हरकत कर रहा है साइको, आप रहें सावधान
इंदौर. लसूडि़या थाना क्षेत्र की स्कीम-78 में हजारों रहवासी एक साइको (आपराधिक मानसिकता) के कारण दहशत में है। आरोपी देर रात घरों में घुसकर कई महिलाओं से हरकत कर चुका है। उसे पकड़ने के लिए सैकड़ों लोग डंडा, रॉड, हॉकी लेकर तैनात रहते हैं। शनिवार देर रात पुलिस बल भी उसे पकड़ने में नाकाम रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.