6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेटर आरपी सिंह ने फेंका नन्हें फैन का मोबाइल, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर के रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच में तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कुछ ऐसा किया जिससे क्रिकेट फैन्स खासे नाराज हैं।

2 min read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Jan 16, 2017

RP singh

RP singh

(तेज गेंदबाज आरपी सिंह।)

इंदौर। क्रिकेट ही नहीं सभी क्षेत्रों में ऐसे बहुत कम लोग हैं जिनके पीछे उनके हजारों फैन्स उनके लिए दुआ करते हैं। ऐसा अहसास बहुत कम लोगों को ही हो पाता है, लेकिन इंदौर के रणजी ट्रॉफी फाइनल मैच के दौरान तेज गेंदबाज आरपी सिंह भी ने कुछ ऐसा किया जिससे क्रिकेट फैन्स खासे नाराज हैं।

स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे एक नन्हे फैन ने आरपी सिंह से एक सेल्फी क्लिक करने के लिए कहा। इस पर आरपी सिंह का रवैया उस फैन की भावनाओं को हमेशा के लिए उनसे दूर कर गया।

यहां देखिए वीडियो:-



दरअसल मामला उस वक्त का है जब इंदौर के होलकर स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला मुंबई और गुजरात टीम के बीच हो रहा था। इन दोनों में चली कांटे की टक्कर में सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। मैच के दौरान कुछ क्रिकेट फैंस स्टेडियम में इकट्ठा हुए और बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे आरपी सिंह से एक नन्हें फैन ने एक सेल्फी लेने के लिए रिक्वेस्ट की। इस पर सिंह ने उस नन्हें फैन का मोबाइल लिया और ग्राउंड में फेंक दिया। यह पूरा वाकया कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। यू ट्यूब पर चल रहे इस वीडियो को अबतक करीब 7 लाख लोग देख चुके हैं।

rp singh2


नन्हें फैन ने कहा गुजरात को करना पड़ेगा सपोर्ट

ये भी पढ़ें

image
जब बच्चे ने आरपी सिंह से सेल्फी लेने के लिए रिक्वेस्ट की तब उसने गुजरात टीम को सपोर्ट करने के लिए कहा था। बताया जा रहा है कि यह मामला मैच के चौथे दिन हुआ था। आरपी सिंह अपने बुरे व्यवहार के लिए शायद पहली बार ही इस तरह से एक्सपोज हुए हैं। बता दें कि आरपी सिंह ने भारतीय टीम के साथ 14 टेस्ट मैच, 58 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं।

rp singh3

ये भी पढ़ें

image