scriptSilent Heart Attack : ये 5 लक्षण दिखें तो समझ लो…आने वाला है साइलेंट अटैक | Silent Heart Attack : 5 symptoms then understand that a silent attack is coming. | Patrika News
इंदौर

Silent Heart Attack : ये 5 लक्षण दिखें तो समझ लो…आने वाला है साइलेंट अटैक

Silent Heart Attack : साइलेंट अटैक से एक ही दिन में चार की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही देर में मौत

इंदौरMay 20, 2024 / 11:41 am

Astha Awasthi

Silent Heart Attack

Silent Heart Attack

Silent Heart Attack : मौत का कोई भरोसा नहीं, किसी भी उम्र में, कभी भी, कैसे भी और कहीं भी आ रही है। रविवार को ऐसे चार मौतों ने चिंता बढ़ा दी है, जिन्हें अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर गए थे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बड़वानी से बीएड की परीक्षा देने रिश्तेदार के यह रुके छात्र की साइलेंट अटैक (Heart Attack symptoms) से मौत हो गई, वहीं चार्टर्ड बस के ड्राइवर और दो बुजुर्गों की अचानक जान चली गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा जांच शुरू दी है।

1- बीएड की परीक्षा देने रिश्तेदार के यहां रुका, अचानक बिगड़ी तबीयत

पुलिस के मुताबिक, संदीप (29) पिता मानसिंह चौहान निवासी 15 बटालियन, मूल बड़वानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। संदीप के पिता रेंजर हैं। भाई सोहम ने बताया, संदीप बीएड की परीक्षा देने आया था। इस वजह से रिश्तेदार के घर रुका था। शनिवार दोपहर अचानक साइलेंट अटैक आ गया, जिसके बाद मौत हो गई।

2- चार्टर्ड बस ड्राइवर डीपो पहुंचा, हालत बिगड़ी तो एमवाय ले गए

पुलिस के मुताबिक, धर्मेंद्र (42) पिता रामलाल निवासी बादल का भट्टा बाणगंगा की तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। बड़े भाई रवि ने बताया, धर्मेंद्र चार्टर्ड ड्राइवर थे। शनिवार बस खराब होने के के कारण बस को डिपो लेकर गए थे। तभी अचानक तबीयत खराब होने लगी और साथी उन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

3- अचानक बीमार होने के बाद मौत, पुलिस ने पीएम कराया

राऊ पुलिस ने बताया, सूरजकली बाई (70) निवासी शिवशक्ति नगर राऊ की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उनकी मौत हो गई। शंका होने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। मामले में अब तक मौत की पुष्टि नहीं हो सकी है।

4- होटल में काम करते वक्त बिगड़ी तबीयत

खजराना पुलिस ने बताया, अनवर (75) पिता शाहिद निवासी खजराना की होटल में काम करते वक्त अचानक तबीयत बिगड़ी गई। होटल मालिक ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा। संभवत: उन्हें साइलेंट अटैक आया होगा।

हमेशा इन लक्षणों पर दें ध्यान (Heart Attack symptoms)

  1. गैस्ट्रिक प्रॉब्लम, पेट की खराबी
  2. बिना वजह सुस्ती और कमजोरी
  3. थोड़ी सी मेहनत में थकान लगना
  4. अचानक ठंडा पसीना आना
  5. बार-बार सांस फूलना

Hindi News/ Indore / Silent Heart Attack : ये 5 लक्षण दिखें तो समझ लो…आने वाला है साइलेंट अटैक

ट्रेंडिंग वीडियो