6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात को 99 रनों की बढ़त, रणजी ट्रॉफी के तीसरे दिन मैदान पर फिर उतरी मुंबई

मैच के तीसरे दिन सुबह से पिच में नमी थी जिसका फायदा मुंबई के गेंदबाजों को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Narendra Hazare

Jan 12, 2017

ranji

ranji


इंदौर। दूसरे दिन का मैच खत्म होने के पहले कप्तान पार्थिव पटेल 90 रन और मनप्रीत जुनेजा के 77 रनों की शानदार पारी के साथ मुंबई के 228 रनों के जवाब में 291 रन बना लिए थे। मैच के तीसरे दिन सुबह से पिच में नमी थी जिसका फायदा मुंबई के गेंदबाजों को मिला। लेकिन तबतक गुजरात टीम का स्कोर 328 रन का आंकड़ा छू चुका था। गुजरात टीम 99 रनों की बढ़त के साथ ऑल आउट हुई।


तीसरे दिन भी मैच रोमांचक मोड़ की ओर मुड़ता हुआ नजर आ रहा है। वहीं मुंबई के दोनों ओपनर फिलहाल फॉर्म में दिख रहे हैं। सूझ बूझ के साथ पारी को आगे बढ़ाते हुए स्टार प्लेयर पृथ्वी सिंह 19 गेंदों में 35 रन बना चुके हैं। अखिल हारवेडकर भी दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे हैं। अखिल 24 पर 15 रन बना चुके हैं।

मुंबई के खाते में 43 रन आ चुके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की पार्टनरशिप बड़ी ही सधी हुई दिखाई दे रहा है।


दोनों टीमें इस प्रकार हैं

मुंबई: आदित्य तारे (कप्तान), अभिषेक नायर, सिद्धेश लाड, रोएस्तन डियास, प्रफ्फुल वाघेला, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, सुफियान शेख, पृथ्वी शाह, बलविंदरसिंह संद्धू, विजय गोहिल, श्रदुल ठाकुर, एकनाथ केरकर, विशाल डाभोलकर, अखिल हेरवडकर, अक्षय ग्रिप, तुषार देशपांडे।

गुजरात : पार्थिव पटेल (कप्तान), मनप्रीत जुनेजा, आरपी सिंह, हार्दिक पटेल, मेहुल पटेल, करण पटेल, चिराग गांधी, समित गोहिल, रुश कलारिया, प्रियांक पांचाल, भार्गव मिराई, ध्रुव रावल, ईशान चौधरी, चिंतन गजा, रुजुल भट, भरत परमार, पलव वोरा।

ये भी पढ़ें

image