इंदौर। जूनी इंदौर में शनि मंदिर के पास करीब 750 साल पुराना एक गणेश मंदिर है। यहां पर हर भक्त की मन्नतें बप्पा स्वयं पूरी करते हैं। मंदिर के इतिहास से भी एक अनोखी कहानी जुड़ी है जो इस मंदिर को भक्तों की श्रद्धा का केंद्र बनाती है। ऐसा कहा जाता है कि यह पूरे देश में भगवान गणेश की इकलौती ऐसी प्रतिमा है जहां पर श्री गणेश के हाथ में धन से भरी हुई पोटली है। अब जल्द ही इस मंदिर को देश के खास कलाकारों द्वारा गणेश महल का रूप दिया जा रहा है। राजस्थान से आए गड़रियों ने भगवान की मूर्ति की स्थापना की थी। जिनकी शादी नहीं होती उन लोगों के लिए इस मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है।