scriptइंदौर में पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 2 जनवरी तक ये ट्रेन हुई निरस्त, फ्लाइट्स के टाइमिंग भी गड़बड़ाए | Weather Alert : Two days of freezing cold in Indore, this train cancel | Patrika News
इंदौर

इंदौर में पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 2 जनवरी तक ये ट्रेन हुई निरस्त, फ्लाइट्स के टाइमिंग भी गड़बड़ाए

पारा 7 डिग्री से भी कम, सीजन में तीसरी बार पारा 9 डिग्री, 12 शहरों में शीतलहर

इंदौरDec 28, 2019 / 12:22 pm

रीना शर्मा

इंदौर में दो दिन पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 2 जनवरी तक ये ट्रेन हुई निरस्त, फ्लाइट्स के टाइमिंग भी गड़बड़ाए

इंदौर में दो दिन पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 2 जनवरी तक ये ट्रेन हुई निरस्त, फ्लाइट्स के टाइमिंग भी गड़बड़ाए

इंदौर. उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं से पूरा प्रदेश कांप गया है। भोपाल-इंदौर में जहां कोल्ड डे रहा वहीं ग्वालियर में सीवियर कोल्ड और जबलपुर समेत 12 शहरों में शीतलहर चली। इंदौर में 4 से 5 किमी की रफ्तार से हवा चली तो अधिकतम तापमान गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 1 डिग्री गिरकर 20.4 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से ६ डिग्री कम आंका गया है। इसी तरह न्यूनतम तापमान भी इस सीजन में तीसरी बार 9 डिग्री पर आया है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को इंदौर में आद्र्रता 35 फीसदी रहने के आसार है और आसमानसाफ होने से ठंड चमकेगी। न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक जा सकता है। 29 दिसंबर तक कंपकंपाने वाली सर्दी रहेगी। आगामी दो दिनों तक इसी तरह शीत लहर जारी रहेगी।
इंदौर में दो दिन पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 2 जनवरी तक ये ट्रेन हुई निरस्त, फ्लाइट्स के टाइमिंग भी गड़बड़ाए
फास्ट पैसेंजर ट्रेन 2 जनवरी तक निरस्त
शनिवार सुबह इंदौर से कोलकता जाने वाली गो एयर की फ्लाइट 20 मिनट देरी से रवाना हुई। कुछ अन्य फ्लाइट भी देरी से आ जा रही हैं। इंदौर से छिंदवाड़ा के बीच चलने वाली पैंचवेली फास्ट पैसेंजर 2 जनवरी तक निरस्त कर दी गई है।
इतनी ठंड क्यों?
सीजन में पहली बार ये तीन कारण एक साथ
1. नमी कम हो गई।
2. उत्तर से सीधी सर्द हवा आई।
3. आसमान बिल्कुल साफ हो गया।

Hindi News/ Indore / इंदौर में पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड, 2 जनवरी तक ये ट्रेन हुई निरस्त, फ्लाइट्स के टाइमिंग भी गड़बड़ाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो