scriptऑटो सेक्टर के लिए दो दशकों में सबसे खराब रहा 2019, जारी रहेगी सुस्ती | 2019 was the worst for auto sector in two decades | Patrika News
कारोबार

ऑटो सेक्टर के लिए दो दशकों में सबसे खराब रहा 2019, जारी रहेगी सुस्ती

ऑटो सेक्टर में 1997 के बाद देखने को मिली सबसे बड़ी गिरावट
2019 में कुल वाहनों की बिक्री 23.07 मिलियन यूनिट रही
2018 में सभी वाहनों की कुल बिक्री 26.7 मिलियन यूनिट

Jan 11, 2020 / 01:03 pm

Saurabh Sharma

Auto sector

2019 was the worst for auto sector in two decades

नई दिल्ली। ऑटो सेक्टर ( Auto Sector ) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सियाम ( SIAM ) की रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार बिक्री के लिहाज 2019 दो दशकों का सबसे खराब साल रहा रहा है। डिमांड में कमी, मैन्युफेक्चरिंग यूनिट्स का बंद होना, नौकरियों का जाना, वाहनों की बिक्री कम होना तमाम ऐसी बातें ऑटो सेक्टर में देखीं गई जो 1997 के बाद से कभी नहीं देखी गई थी। नियमों के बदलाव की वजह से सेक्टर को काफी नुकसान भी उठाना पड़ा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सियाम में आखिर ऐसे कौन से चौंकाने वानले आंकड़े जारी किए हैं…

यह भी पढ़ेंः- सरकार का खजाना खाली, आरबीआई के सामने फिर फैलाई झोली

2019 में वाहनों की बिक्री
– पैसेंजर , कमर्शल, दोपहिया और तीन पहिया वाहनों की बिक्री में करीब 14 फीसदी तक गिरावट
– 2019 में इन वाहनों की बिक्री 23.07 मिलियन यूनिट रही।
– 2018 में सभी वाहनों की कुल बिक्री 26.7 मिलियन यूनिट थी।
– पैसेंजर वाहनों की बिक्री 12.75 फीसदी गिरी और कुल बिक्री 2.96 मिलियन यूनिट रही।
– दो पहिया वाहनों की बिक्री 14.19 फीसदी तक गिरी और कुल बिक्री 18.57 मिलियन यूनिट रही।
– कमर्शल वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी की गिरावट आई और यह 8 लाख 54 हजार 759 यूनिट रही।

यह भी पढ़ेंः- बेकाबू हुई कुकिंग ऑयल की महंगाई, एक महीने में 15 फीसदी बढ़ा पाम ऑयल का दाम

दिसंबर में देखने को मिला सुधार
– दिसंबर महीने में बिक्री में थोड़ा हुआ सुधार।
– नए इमिशन नॉम्र्स के कारण बिक्री पर असर दिखाई देगा।
– ऑटो सेक्टर में छाई सुस्ती का असर अभी कुछ महीने तक जारी रहेंगे।
– केवल स्ङ्क की बिक्री में 5 फीसदी की तेजी आई।
– सबसे ज्यादा 19 फीसदी की गिरावट पैसेंजर कार में दर्ज की गई।
– स्कूटर की बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट।
– मोटरसाइकिल की बिक्री में 13 फीसदी की गिरावट।
– कमर्शल वाहनों की बिक्री में 15 फीसदी
– तीन पहिया वाहनों की बिक्री में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

Home / Business / ऑटो सेक्टर के लिए दो दशकों में सबसे खराब रहा 2019, जारी रहेगी सुस्ती

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो