scriptबजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 14 फीसदी की गिरावट | Bajaj Auto sales down 14 percent in October | Patrika News
कारोबार

बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 14 फीसदी की गिरावट

मोटरसाइकिलों की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज
कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 2,42,516 यूनिट बेचे

Nov 01, 2019 / 06:54 pm

Saurabh Sharma

bajaj_auto.jpg

नई दिल्ली। घरेलू ऑटो सेक्टर में आई मंदी त्योहारी सीजन के दौरान भी नहीं सुधर पाई है। देश की अग्रणी दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो ने इस साल अक्टूबर के महीने में मोटरसाइकिलों की बिक्री में 14 फीसदी की गिरावट दर्ज की है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार तीसरे महीने जीएसटी कलेक्शन एक लाख करोड़ रुपए से नीचे

पुणे स्थित बजाज कंपनी ने इस वर्ष अक्टूबर महीने के दौरान घरेलू बाजार में कुल 2,42,516 यूनिट बेचे। जबकि पिछले साल इसी महीने में वाहनों की बिक्री संख्या 2,81,582 थी। इस अवधि के दौरान हालांकि विभिन्न देशों को भेज दी गई कुल 1,56,397 इकाइयों के साथ निर्यात में तीन फीसदी की मामूली वृद्धि देखी गई है।

यह भी पढ़ेंः- दो महीने के बाद 40 हजारी हुआ सोना, चांदी 48 हजार रुपए के पार

मांग में कमी के बीच अक्टूबर 2019 के दौरान कंपनी की मोटरसाइकिलों की कुल बिक्री नकारात्मक रही। वाणिज्यिक वाहनों की बात करें तो घरेलू बिक्री और निर्यात को मिलाकर कुल बिक्री 13 फीसदी गिरावट के साथ 64,295 वाहनों की रही।

यह भी पढ़ेंः- मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दबाव के साथ बंद

औद्योगिकी विशेषज्ञों को उम्मीद है कि बढ़ते डिस्काउंट, बेहतर ग्रामीण माहौल, कम ब्याज दरों, ज्यादा सरकारी खर्च और स्क्रैप पॉलिसी की संभावित शुरुआत जैसे कारकों के मिलने पर ऑटो सेक्टर में धीरे-धीरे सुधार हो सकता है।

Home / Business / बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 14 फीसदी की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो