scriptरोजगार बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां बना रहीं नया प्लान, छोटे शहर के लोगों को मिलेगा फायदा | e-commerce focus on small town regarding the employment | Patrika News
कारोबार

रोजगार बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां बना रहीं नया प्लान, छोटे शहर के लोगों को मिलेगा फायदा

छोटे शहरों पर फोकस कर रहीं ई-कॉमर्स कंपनियां
इससे छोटे शहरों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

नई दिल्लीAug 05, 2019 / 03:12 pm

Shivani Sharma

e-commerce

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी वृद्धि को तेज करने के लिए छोटे शहरों पर बड़ा दांव लगा रही हैं। वे इन शहरों के व्यापक उपभोक्ता आधार का लाभ उठाने के लिए इन वहां अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। विशेषज्ञों ने यह राय व्यक्त की है। उनका कहना है कि इन कंपनियों की छोटे शहरों में नियुक्तियों में 15 फीसदी तक तेजी आने का अनुमान है। उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये ई-कॉमर्स कंपनियां छोटे शहरों में अपने गोदाम बना रही हैं और इन शहरों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही हैं।


छोटे शहरों में बना रही अपने गोदाम

उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां छोटे शहरों में अपने गोदाम बना रही हैं तथा इन शहरों में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा रही हैं। टीमलीज सर्विसेज के प्रमुख (डिजिटल एवं सूचना प्रौद्योगिकी) मयूर सारस्वत ने कहा, ‘पिछले साल दिवाली बिक्री में टियर-2 और तीन शहरों की 40 प्रतिशत हिस्सेदारी रही। यह एक शानदार बदलाव है तथा इससे वेयरहाउस, लॉजिस्टिक्स तथा दूरस्थ संपर्क पर ई-वाणिज्य कंपनियों के ध्यान केंद्रित करने का संकेतक है। इन शहरों में रोजगार बाजार बढ़ रहा है तथा इसमें 15 फीसदी की वृद्धि देखने को मिलेगी।’


ये भी पढ़ें: धारा 370 हटने के बाद क्या लद्दाख में घर खरीद पाएंगे आप…?


मेट्रो सिटी में बढ़ रहा कॉम्प्टीशन

सारस्वत ने कहा कि मेट्रो शहरों में प्रतिस्पर्धा ऐसे स्तर पर पहुंच रही है, जहां वृद्धि स्थिर होने लगी है। ऐसे में कंपनियां नए बाजारों की तलाश कर रही हैं और छोटे शहर उनके लिए इस दिशा में स्वाभाविक विकल्प हैं। इंडीड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि कुमार ने कहा कि उनके आंकड़ों के मुताबिक देश की कुछ अग्रणी कंपनियां दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में प्रतिभाओं की तलाश कर रही हैं। उन्हें काम पर रख रहीं हैं।


खुदरा कारोबार में बढ़ोतरी

विशेषज्ञों का मानना है कि छोटे शहर देश में खुदरा कारोबार वृद्धि के भविष्य के केन्द्र हैं। इन शहरों में जमीन सस्ती दर पर उपलब्ध है, किराया कम है और ग्राहक भी नये स्टोरों को लेकर नये अनुभव के लिये तैयार हैं।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Business / रोजगार बढ़ाने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियां बना रहीं नया प्लान, छोटे शहर के लोगों को मिलेगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो