scriptदूरसंचार ग्राहक संख्या फरवरी में 105 करोड़ : ट्राई | India's telephone subscribers stood at 105 crore in February: TRAI | Patrika News
उद्योग जगत

दूरसंचार ग्राहक संख्या फरवरी में 105 करोड़ : ट्राई

देश में दूरसंचार ग्राहक संख्या फरवरी 2016 के अंत में माह-दर-माह आधार पर 0.82 फीसदी बढ़कर 105.188 करोड़ हो गई

Apr 27, 2016 / 12:49 pm

भूप सिंह

Telephone subscriber

Telephone subscriber

नई दिल्ली। देश में दूरसंचार ग्राहक संख्या फरवरी 2016 के अंत में माह-दर-माह आधार पर 0.82 फीसदी बढ़कर 105.188 करोड़ हो गई, जो जनवरी 2016 के अंत में 104.329 करोड़ थी। यह जानकारी भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े से मिली। ट्राई ने कहा कि जनवरी से फरवरी 2016 तक शहरी ग्राहक संख्या 60.385 करोड़ से बढ़कर 60.842 करोड़ हो गई। वहीं, ग्रामीण ग्राहक संख्या 43.943 करोड़ से बढ़कर 44.346 करोड़ हो गई।

शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए माह-दर-माह आधार पर ग्राहक संख्या में क्रमश: 0.76 फीसदी और 0.91 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान देश का समग्र दूरसंचार घनत्व 82.30 फीसदी से बढ़कर 82.89 फीसदी हो गया। इस दौरान बेहतर ग्राहक संख्या 101.797 करोड़ से 0.85 फीसदी बढ़कर 102.666 करोड़ हो गई। वहीं, देश में बेतार दूरसंचार घनत्व 80.30 फीसदी से बढ़कर 80.91 फीसदी हो गया। बुनियादी फोन की सदस्यता संख्या इस दौरान 2.532 करोड़ से 0.41 फीसदी घटकर 2.522 करोड़ हो गई।

ट्राई ने कहा, फरवरी महीने में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी) के लिए कुल 51 लाख अनुरोध मिले। इसके साथ ही अब तक कुल अनुरोध आलोच्य अवधि में 19.962 करोड़ से बढ़कर 20.473 करोड़ हो गया। ट्राई ने कहा, सेवा प्रदाताओं से मिली रपट के मुताबिक ब्रॉडबैंड की ग्राहक संख्या 14.01 करोड़ से 3.40 फीसदी बढ़कर 14.487 करोड़ हो गई।

Home / Business / Industry / दूरसंचार ग्राहक संख्या फरवरी में 105 करोड़ : ट्राई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो