scriptरेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, कहा – बिल ना दे वेंडर तो मुफ्त में सामान लें यात्री | indian railway implements no bill no payment system in train | Patrika News
कारोबार

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, कहा – बिल ना दे वेंडर तो मुफ्त में सामान लें यात्री

रेलवे ने गुरुवार से अपने सभी स्टेशनों और ट्रेनों में नो बिल, नो पेमेंट की नीति लागू कर दी है
रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) ने इस बारे में ट्वीट करके बताया

Jul 19, 2019 / 12:05 pm

Shivani Sharma

indian railway

रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, कहा – बिल ना दे वेंडर तो मुफ्त में सामान लें यात्री

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने ट्रेन में सफर करना वाले यात्रियों को बड़ी सौगात दी है। अब से अगर आप रेलवे स्टेशन ( railway station ) पर कोई भी सामान खरीदते हैं तो वेंडर को आपको बिल देना जरूरी होगा। अगर सामान खरीदने पर कोई भी वेंडर आपको बिल नहीं देता है तो आपको उस सामान का भुगतान करने की जरूरत नहीं है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ( Piyush Goyal ) ने इस बारे में जानकारी देते हुए यात्रियों को बताया।


रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किया ट्वीट

रेलवे ने गुरुवार से अपने सभी स्टेशनों और ट्रेनों में नो बिल, नो पेमेंट की नीति लागू कर दी है। यानी अब यदि कोई वेंडर आपको बिल नहीं देता है तो आपको इसके लिए भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में ट्वूट कर लोगों को जानकारी दी है। रेल मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘रेलवे द्वारा No Bill, no payment की नीति अपनाते हुए विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों को बिल देना अनिवार्य किया गया है।’


ये भी पढ़ें: ADB ने घटाई भारत की ग्रोथ रेट, चालू वित्त वर्ष में 7 फीसद रह सकती है वृद्धि दर

https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1151803602807209984?ref_src=twsrc%5Etfw

सफर में यात्रियों को मजबूरी में खरीदने पड़ता है सामान

रेलवे के इस कदम से सभी यात्रियों को उचित दाम पर सामान मिलेंगे। आजकल यात्रा के दौरान लोगों को वेंडर ज्यादा पैसे में सामान उपलब्ध कराते हैं। सफर में होने के दौरान यात्रियों को मजबूरी में सामान खरीदना पड़ता है। इसके साथ रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें ग्राहकों को नई नीति की जानकारी दी गई है।


रेलवे ने नो बिल, नो पेमेंट नीति लागू की

सरकार की ओर से यह नीति लागू कर दी गई है और इस नीति के चलते सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। भारतीय रेलवे में अक्सर रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में वेंडरों की मनमानी की शिकायतें सामने आती रहती हैं। देश की आम जनता वेंडरों की शिकायत भी करती है, लेकिन उनके खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाई नहीं की जाती है। आजकल वेंडर ज्यादा कीमतों पर यात्रियों को सामान खरीदने पर मजबूर करते हैं, जिसके कारण यात्रियों को नुकसान का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने नो बिल, नो पेमेंट नीति लागू की है।


ये भी पढ़ें: ITR फाइल करते समय ये डॉक्यूमेंट्स आएंगे आपके काम, जल्द कर लें तैयार


सामान पर वसूलते हैं ज्यादा रुपए

अक्सर देखने में आता है कि वेंडर पानी की बोतलों की कीमत से ज्यादा पैसे वसूलते थे और खाद्य सामग्री को लेकर कई जगह कोई फिक्स कीमत नहीं होती थी। हालांकि रेलवे की सख्ती के बाद अब वेंडरों को 5 रुपये की चीज का भी बिल देना पड़ेगा और पारदर्शिता आएगी।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Business / रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, कहा – बिल ना दे वेंडर तो मुफ्त में सामान लें यात्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो