scriptएसबीआई ने बढ़ाया ट्रांजैक्शन का बोझ, फंड ट्रांसफर नियमों मे किया बदलाव | SBI changes fund transfer rules, increases trasction charges | Patrika News
उद्योग जगत

एसबीआई ने बढ़ाया ट्रांजैक्शन का बोझ, फंड ट्रांसफर नियमों मे किया बदलाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने एप एसबीआई बैंक बडी यूजर्स पर प्रति विदड्रॉल पर लगने वाला सर्विस चार्ज़ को बढ़ा दिया है।

Jul 10, 2017 / 02:39 pm

manish ranjan

State bank of india

State bank of india

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने एप एसबीआई बैंक बडी यूजर्स पर प्रति विदड्रॉल पर लगने वाला सर्विस चार्ज़ को बढ़ा दिया है। ये बढ़े हुए चार्जेज़ 1 जून से प्रभावी होंगे। पहले सिर्फ 15 फिसदी सर्विस टैक्स देना पड़ता था लेकिन अब 18 फिसदी जीएसटी देना पड़ेगा। इसका सीधा असर कस्टमर्स पर पड़ेगा। एसबीआई ने रिवाइज्ड नियमों की 
जानकारी प्रेस रिलीज के द्वारा दिया


ऐप से खाते मे पैसे ट्रांसफर पर लगेगा चार्ज
स्टेट बैंक ने कहा कि स्टेट बैंक बडी ऐप से एटीएम से ट्रांजैक्शन पर अब 25 रूपये के साथ जीएसटी भी लगेगा। अगर आप सेविंग्स अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर रहें हैं तो आपको 3 फिसदी का चार्ज़ और टैक्स देना पड़ेगा।


ट्रांजैशन पर कुछ छूट के साथ देना होगा अतिरिक्त शूल्क
सभी नॉर्मल सेविंग्स अकाउंट होल्डर मट्रो शहरों मे प्रति महीने आठ फ्री ट्रांजैक्शन कर पाएंगे जिसमे पांच एसबीआई एटीएम औार तीन दूसरे एटीएम में कर पाएंगे। वहीं नॉन-मेट्रो खताधारकों को दस फ्री ट्रांजैक्शन की सहूलियत दिया गया जिससेे वो पांच एसबीआई एटीएम औार पांच दूसरे एटीएम से फ्री निकासी कर पाएंगे। इससे अधिक ट्रांजैक्शन करने पर आपको अतिरिक्ज शुल्क देना पड़ेगा।


इमीडिएट पेमेंट सर्विस से जुड़े नियम भी हुए रिवाइज
एसबीआई ने इमीडिएट पेमेंट सर्विस के जरिए फंड टा्रंसफर को भी रिवाइज़ कर दिया है। 1 लाख से उपर फंड ट्रांसफर पर 5 रूपए ,1 लाख से उपर और 2 लाख तक के लिए 15 रूपए और टैक्स चुकाना पड़ेगा। आपको 2 लाख से उपर और 5 लाख रूपए तक के फंड ट्रांसफर पर 25 रूपए के साथ टैक्स भी देना होगा। 

Home / Business / Industry / एसबीआई ने बढ़ाया ट्रांजैक्शन का बोझ, फंड ट्रांसफर नियमों मे किया बदलाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो