scriptआज से रेस्त्रां में खाना, रेल-हवाई सफर महंगा, सर्विस टैक्स लागू | Service tax raised to 14 percent, travel, eating out gets costlier | Patrika News
उद्योग जगत

आज से रेस्त्रां में खाना, रेल-हवाई सफर महंगा, सर्विस टैक्स लागू

आम
बजट 2015-16 में घोषित हुई सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी आज से लागू होने जा रही
है

Jun 01, 2015 / 09:01 am

अमनप्रीत कौर

Service tax increase

Service tax increase

नई दिल्ली। आम बजट 2015-16 में घोषित हुई सर्विस टैक्स में बढ़ोतरी आज से लागू होने जा रही है। यानी कि आज से आम आदमी का बजट कुछ गड़बड़ाने वाला है, क्योंकि अब रेस्ट्रॉन्ट में खाना, हवाई सफर, बीमा, फोन के बिल आदि सब महंगे होने वाले हैं।

अब तक एजुकेशन सेस समेत सर्विस टैक्स 12.36 फीसदी लगाया जाता था, लेकिन आज से सर्विस टैक्स 14 प्रतिशत हो गया है। गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरूण जेटली ने अपने बजट भाषण 2015-16 में इस बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

अपने भाषण में जेटली ने कहा था कि एजुकेशन सेस समट सर्विस टैक्स को 12.36 फीसदी के बढ़ाकर 14 फीसदी करने की योजना बनाई गई है। गौरतलब है कि सर्विस टैक्स कुछ सर्विसेस को छोड़कर सभी सर्विसेस पर लगाया जाता है। इसमें एडवर्टाइजिंग, हवाई यात्रा, आर्किटेक्ट की सर्विसेस, कुछ प्रकार के निर्माण, क्रेडिट कार्ड, मैनेजमेंट और टूर ऑपरेटर शामिल हैं।

Home / Business / Industry / आज से रेस्त्रां में खाना, रेल-हवाई सफर महंगा, सर्विस टैक्स लागू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो