scriptस्पेक्ट्रम नीलामी में 7 कंपनियां लगा सकेंगी बोली | Seven companies will take part in auction of Spectrum | Patrika News
उद्योग जगत

स्पेक्ट्रम नीलामी में 7 कंपनियां लगा सकेंगी बोली

नीलामी की समय सारिणी के मुताबिक, 26 सितंबर और 27 को मॉक नीलामी होगी, जबकि असली नीलामी 1 अक्टूबर से शुरू होगी

Sep 24, 2016 / 09:22 pm

जमील खान

Spectrum

Spectrum

नई दिल्ली। देश की अब तक की सबसे बड़ी स्पेक्ट्रम नीलामी में बोली लगाने की अर्हता सात कंपनियों को मिली है, जो 1 अक्टूबर से शुरू हो रही है। दूरसंचार विभाग के आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। जिन कंपनियों ने नीलामी के लिए क्वालीफाई किया, उनमें भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया, रिलायंस जियो इन्फोकॉम, रिलायंस कम्युनिकेशंस, आइडिया सेल्युलर, एयरसेल और टाटा टेलीसर्विसेज शामिल हैं।

रिलायंस जियो, देशभर के किसी भी लाइसेंस सेवा क्षेत्र (एलएसए) के लिए बोली लगा सकती है, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस को पूर्वोत्तर और असम को छोड़कर देश भर में बोली लगाने की अनुमति मिली है। जियो ने सरकार को सबसे ज्यादा 6,500 करोड़ रुपए का बयाना जमा किया है और उसे उच्चतम बिंदु पात्रता 44,506 आवंटित किया गया है।

नीलामी में कुल 2,354.55 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम की बिक्री की जाएगी है। इससे सरकार को 5.66 लाख करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है। नीलामी की समय सारिणी के मुताबिक, 26 सितंबर और 27 को मॉक नीलामी होगी, जबकि असली नीलामी 1 अक्टूबर से शुरू होगी। एमजंक्शन सर्विसेज लिमिटेड इस नीलामी को लेकर सरकार को सलाह दे रही है। सरकार इस नीलामी के द्वारा 20 साल के लिए स्पेक्ट्रम आवंटित कर रही है।

Home / Business / Industry / स्पेक्ट्रम नीलामी में 7 कंपनियां लगा सकेंगी बोली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो