
जयपुर। क्रिकेट में हर दिन किसी न किसी खिलाड़ी के नाम कोई रिकॉर्ड बनता रहता है और टूटता भी रहता है। कई बार रिकॉर्ड खिलाड़ी के करियर में चार चांद लगा देते हैं तो कई बार खिलाड़ी की छवि भी बिगाड़कर रख देते हैं।
कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है इन दिनों एस्टन टर्नर के साथ। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टर्नर के नाम के साथ एक ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है जिसे वे शायद ही कभी याद रखना चाहेंगे।
टर्नर टी-20 क्रिकेट में लगातार पांच मैचों से शून्य पर आउट हो रहे हैं। यह अपनेआप में एक रिकॉर्ड है। टी-20 क्रिकेट इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी लगातार इतनी बार शून्य पर आउट नहीं हुआ है।
टर्नर इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) में राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेल रहे हैं। उनके नाम इस शर्मनाक रिकॉर्ड का सिलसिला बिग बैश लीग ( बीबीएल ) में शुरू हुआ था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल मैच और उसके बाद तीन आईपीएल मैचों में भी उनका यह शर्मनाक सफर जारी रहा।
एस्टर टर्नर की पांच टी-20 पारियांः
रन (गेंद) खिलाफ- टीम
0 (1) खिलाफ- दिल्ली कैपिटल्स
0 (1) खिलाफ- मुंबई इंडियंस
0 (1) खिलाफ- किंग्स इलेवन पंजाब
0 (5) खिलाफ- भारत
0 (1) खिलाफ- एडिलेड स्ट्राइकर्स
Published on:
24 Apr 2019 07:37 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
