
नई दिल्ली। आईपीएल का दूसरा फेज 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहा है। लेकिन विदेशी खिलाड़ियों के खेलने को लेकर फ्रेंचाइजी भी अंतिम फैसला लेने को लेकर संशय में हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सभी फ्रेंचाइजी के लिए लीग के दूसरे चरण के लिए अपनी अंतिम टीम की सूची जमा करने के लिए 20 अगस्त की समय सीमा निर्धारित की है। भले ही विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने के लिए रिलीज कर दिया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों की अभी भी पुष्टि होना बाकी है।
फ्रेंचाइजियों को विदेशी खिलाड़ियों की पुष्टि का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फ्रेेंचाइजी के अधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए 20 अगस्त का टाइम दिया था। लेकिन मैं पुष्टि नहीं कर सकता कि सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे या नहीं। अभी खिलाड़ियों से बातचीत चल रही है। बस प्लस प्वाइंट यह कि आईपीएल का दूसरा फेज यूएई में हो रहा है और उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी शामिल होंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में बीसीसीआई की बातचीत जारी
आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों के भाग लेने को लेकर बीसीसीआई की विदेशी बोर्ड्स से लगातार बात जारी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है, लेकिन अंतिम फैसला खिलाड़ियों पर छोड़ रखा है। इस देरी के कारण, फ्रेंचाइजी व्यक्तिगत विदेशी खिलाड़ियों से पुष्टि की प्रतीक्षा कर रही हैं। एक अन्य फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि हम खबरों में खिलाड़ियों की उपलब्धता के बारे में सुनते रहे लेकिन बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर अगस्त में ही इसकी पुष्टि की इसलिए हमारे लिए 20 अगस्त की डेडलाइन थोड़ी जल्दी है। लेकिन अगर यह आदर्श है, तो हम उसका पालन करेंगे।
Published on:
19 Aug 2021 07:07 pm

बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
