
IPL 2022 5 Undervalued players in Mega Auction are doing best
IPL 2022 playoff record: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 15वां सीजन अपने अंतिम दौर पर है। आज से प्लेऑफ मुक़ाबले शुरू होने जा रहे हैं। पहला क्वालीफायर आज गुजरात टाइटन्स (GT)और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सबसे ज्यादा प्लेऑफ मुक़ाबले खेले हैं। 15 साल में सिर्फ दो ही बार ऐसा हुआ है जब चेन्नई की टीम प्लेऑफ में न पहुंची हो। शायद यही वजह है कि प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8 में 7 खिलाड़ी इस टीम के हैं।
प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाए वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दिग्गज खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। सुरेश रैना ने 24 प्लेऑफ मैचों में सर्वाधिक 714 रन बनाए हैं। साथ ही रैना के नाम प्लेऑफ में सबसे ज्यादा 51 चौके और 40 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल है। रैना के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। धोनी ने 522 रन बनाए हैं। वहीं उसके अलावा शेन वॉटसन ने 389, माइकल हसी ने 388, मुरली विजय ने 364, ड्वेन ब्रावो ने 356, फाफ डु प्लेसिस ने 348 और मुंबई इंडियंस के कैरोन पोलार्ड 341 रन बनाए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने सर्वाधिक 24 प्लेऑफ मैच खेले हैं। वहीं चेन्नई ने सबसे ज्यादा प्लेऑफ मैच जीते भी हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने सर्वाधिक 15 प्लेऑफ मैच जीते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात लायन्स के लिए खेलते हुए ड्वेन ब्रावो ने प्लेऑफ में सर्वाधिक 28 विकेट लिए हैं।
बता दें 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में सबसे ज्यादा बार जगह बनाने वाली दो टॉप टीमें हैं। सीएसके ने जहां सबसे अधिक 11 बार प्लेऑफ के टिकट कटाया है, वहीं एमआई 9 बार नॉकआउट स्टेज तक पहुंचने में कामयाब रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 15 सीजन में 7 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 6-6 बार प्लेऑफ में कदम रखा है।
Published on:
24 May 2022 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
