26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CSK vs RR: सीएसके के गढ़ में सिर्फ एक मुकाबला जीत सकी है आरआर, पढ़ें कुछ और रोचक रिकॉर्ड्स

कुल 20 मुकाबले खेले गए दोनों के बीच। 12 मैच सीएसके ने जीते और 8 मैच आरआर ने। चेन्नई में खेले गए छह मुकाबले, 5 सीएसके ने जीत और 1 आरआर ने।

2 min read
Google source verification

image

Mazkoor Alam

Mar 31, 2019

CSK vs RR

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीज़न में शुरुआती दो मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आत्मविश्वास से लबरेज़ है। रविवार को टीम घरेलू मैदान एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अपने तीसरे मुकाबले को जीतकर तालिका में शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी।

मौजूदा चैम्पियन चेन्नई दो मैचों में जीत दर्ज कर फिलहाल तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

इस बीच, सबकी नजरें एक बार फिर चेन्नई के विकेट पर लगी होंगी, जहां सीज़न के उद्धघाटन मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर केवल 141 रन ही बने थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम चेन्नई के खिलाफ इस विकेट पर मात्र 70 रन पर ढेर हो गई थी।

दूसरी तरफ राजस्थान की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन बनाने के बावजूद इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी।

गेंदबाज़ी में श्रेयस गोपाल (27 रन पर तीन विकेट) को छोड़कर और कोई गेंदबाज़ ज्यादा प्रभाव नहीं डाल़ पाए थे।

बल्लेबाज़ी में संजू सैमसन ने पिछले मैच में शतक लगाया था और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दूसरी ओर, महेंद्र सिंह की धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने विषम परिस्थितियों में लाजवाब प्रदर्शन किया है।

अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह, इमरान ताहिर और हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने पिछले दोनों मैच में गजब का प्रदर्शन किया है। ताहिर और ब्रावो ने पिछले दो मैचों में दो-दो जबकि हरभजन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं।

चेन्नई का विकेट पिछले मैच में स्पिनरों के लिए मददगार रही थी और धोनी जडेजा, ताहिर और हरभजन की तिकड़ी के साथ एक बार फिर मैदान में उतर सकते हैं।

बल्लेबाज़ी में शेन वाटसन, केदार जाधव, ब्रावो और धोनी के जरिए चेन्नई किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है।

जब-जब आमने-सामने हुए सीएसके-आरआरः

कुल मैचः 20

सीएसके- 12

आरआर- 8

चेन्नई में आमने-सामनेः 6

सीएसके- 5

आरआर- 1

उच्चतम स्कोरः

सीएसके- 246

आरआर- 223

न्यूनतम स्कोरः

सीएसके- 109

आरआर- 126

सबसे ज्यादा रनः

सीएसके- सुरेश रैना (598 रन)

आरआर- अजिंक्य रहाणे (321 रन)

सबसे ज्यादा विकेटः

सीएसके- ड्वेन ब्रावो (13 विकेट)

आरआर- श्रेयस गोपाल (3 विकेट)

संभावित टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स:

अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ और मोहित शर्मा।

राजस्थान रॉयल्स:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर और रियान पराग।