भारत में डेविड वॉर्नर को लग रहा था बहुत डर, कहा- अंतिम संस्कार के लिए लाइन में खड़े थे लोग
IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर स्वदेश पहुंच गए हैं। घर पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच रहना डरावना था। उन्होंने कहा कि घर में सभी ने टीवी पर ऑक्सीजन को लेकर भारत के हालात देखे। लोग अपने परिवार के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लाइन लगा रहे थे। आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना के बहुत ज्यादा मामले सामने आने के बाद टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।