18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2022: दिनेश कार्तिक को BCCI ने लगाई फटकार, IPL आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप

IPL में अपने एक बयान में बताया कि कार्तिक को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लीय है। आईपीएल ने अपने बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया है।

2 min read
Google source verification
dinesh.png

BCCI ने दिनेश कार्तिक को फटकार लगाई है।

IPL 2022 Dinesh karthik Code Of Conduct: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वे संस्कारण का दूसरा क्वालीफायर मुक़ाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आज शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बैंगलोर के विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को फटकार लगाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए एलिमिनेटर मुक़ाबले के दौरान उन्होंने आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया था। जिसके बाद ऐसा किया गया है।

आईपीएल में अपने एक बयान में बताया कि कार्तिक को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 के तहत लेवल 1 का दोषी पाया गया है और उन्होंने इसे स्वीकार भी कर लीय है। बयान में आगे कहा गया है कि आचार संहिता के स्तर 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।

हालांकि आईपीएल ने अपने बयान में उल्लंघन का कोई कारण नहीं बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे तब उन्होंने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के लिए कुछ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया था।

बता दें इस मैच में कार्तिक ने 23 गेंदों में 37 रनों की बहुमूल्य पारी खेली थी और रजत पटीदार का साथ दिया था। दोनों ने पंचवे विकेट के लिए 41 गेंदों में 92 रन जोड़े थे और टीम को 208 रानों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। पाटीदार ने इस मैच में 54 गेंदों पर नाबाद 112 रन बनाए थे।

बैंगलोर शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगा। इस मैच में जो भी जीतेगा वह 29 मई को गुजरात टाइटन्स (GT) से फाइनल खेलेगा। राजस्थान रॉयल्स को क्वालिफायर -1 में गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर में जीत दर्ज की थी।