12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में दूसरे कश्मीरी खिलाड़ी रसिख सलाम ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाजी है इनकी पहचान

रसिख सलाम ने जहीर खान के हाथों से डेब्यू कैप हासिल की इस कश्मीरी गेंदबाज का पहला मैच कुछ खास नहीं रहा रसिख से पहले परवेज रसूल आईपीएल में डेब्यू कर चुके हैं

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Mar 25, 2019

Rasikh Salam

Rasikh Salam

मुंबई। IPL के 12वें सीजन में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही है। अपने पहले ही मैच में मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में 17 साल के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम ने अपना डेब्यू किया। IPL में डेब्यू करने वाले रसिख सलाम दूसरे कश्मीरी खिलाड़ी हैं। कुलगाम जिले के रहने वाले सलाम को मुंबई ने 20 लाख रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा था। इससे पहले परवेज रसूल कश्मीर से ही हैं, जिन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया।

पहले मैच में महंगे साबित हुए रसिख सलाम

रसिख सलाम ने रविवार को जहीर खान के हाथों से डेब्यू कैप हासिल की और मुंबई की तरफ से मैच का पहला ओवर रसिख ने ही डाला। हालांकि उनके आईपीएल करियर का पहला मैच कुछ खास नहीं रहा। वो खासे महंगे साबित हुए। रसिख ने 4 ओवर में करीब 11 की औसत से 42 रन दिए और एक विकेट भी हासिल नहीं हुआ, लेकिन इन सबके बाद भी रसिख सलाम की गेंदें आग उगलने वाली थी।

- रसिख सलाम की रफ्तार का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने पहले ही ओवर में शिखर धवन को बीट किया। धवन भी उस गेंद को देखकर हैरान हो गए थे।

रसिख का क्रिकेट करियर

रसिख ने साल 2018 और 2019 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उन्होंने पिछले सीजन में जम्मू कश्मीर के लिए विजय हजारे ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और सैयद्द मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया। हाल ही में संपन्न हुई सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में खेले 5 मैचों में रसिक ने 42.25 की औसत और 9.05 की इकोनॉमी से 4 विकेट हासिल किए। उनका प्रदर्शन बहुत खास नहीं रहा। इससे पहले उन्हें रणजी ट्रॉफी में 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 7 विकेट हासिल किए। वहीं उन्होंने 2 मैच विजय हजारे ट्रॉफी में खेले जिसमें उन्हें 3 विकेट मिले। घरेलू मैचों में उनके अच्छे प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें इस सीजन में मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया था।