
ये 12 पाकिस्तानी खिलाड़ी खेल चुके हैं IPL,
IPL 2022 : आईपीएल 2022 का लगभग आधे से ज्यादा सीजन खत्म होने को है और अभी तक कुछ साफ नही हो पाया है कि किस टीम में ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि टीम मुंबई इंडियंस प्लेऑफ की रेस से बाहर चुकी है। जहां तक आईपीएल की बात है तो आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी तब से लेकर अब तक 14 सीजन खेले जा चुके हैं और 15 वां सीजन इस साल मुंबई में खेला जा रहा है।
लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल के पहले सीजन में कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था। अगर नहीं पता है तो कोई बात नहीं, हम आपको इस आर्टिकल ऐसे 12 पाकिस्तानी खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने आईपीएल में शिरकत की है।
2) सोहेल तनवीर-
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे। इस आईपीएल में तनवीर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए। उनके इस प्रदर्शन के चलते तनवीर को आईपीएल 2008 में पर्पल कैप के।खिताब से नवाजा गया था।
3) शाहिद अफरीदी-
पाकिस्तान के हरफनमौल क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी साल 2008 आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे। हालांकि आईपीएल 2008 में अफरीदी कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 10 मैचों में 81 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए थे।
4) शोएब मलिक-
साल 2008 में शोएब मलिक ने आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के लिए खेले थे। दिल्ली की टीम में एबी डिवीलियर्स, तिलकरत्ने दिलशान डेनियल विट्टोरी और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल थी। जिसके वजह से शोएब मलिक को ज्यादा मौका नहीं मिला। मलिक ने आईपीएल 2008 में 7 मैच खेल और 52 रन बनाए।
5) मोहम्मद हफीज़-
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मोहम्मद हफीज ने आईपीएल 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया था। यह ऑलराउंडर खिलाड़ी आईपीएल में बुरी तरह असफल रहा। मोहम्मद हफीज ने केकेआर के लिए 8 मैच खेले जिनमें 64 रन ही बना पाए।
6) मोहम्मद आसिफ-
आईपीएल के पहले संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स ने मोहम्मद आसिफ को अपनी टीम में शामिल किया। आसिफ ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए 8 मैच खेले।
9) उमर गुल-
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमर गुल आईपीएल 2008 में कोलाकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे।
10) मिस्बाह-उल-हक-
वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने 2008 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। 2007 विश्व कप में मिस्बाह ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके चलते आईपीएल 2008 में आरसीबी ने उन्हें अपने बेड़े में शामिल किया। हालांकि आईपीएल 2008 में मिस्बाह 8 मैचों में महज 117 रन बना कर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
11) यूनुस खान-
यूनिस खान आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। उन्हें आईपीएल 2008 में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका दिया गया था।
12) अब्दुर रज्जाक-
आईपीएल 2008 में आरसीबी ने पाकिस्तान के ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक को अपनी टीम में शामिल किया था। रज्जाक केवल एक मैच खेले और 2 गेंदों पर कोई रन नहीं बना सके थे।
यह भी पढ़े - अगर तुमने इस्लाम नही कबूला, तो ख़तरे में पड़ जाएगा क्रिकेट करियर- पूर्व क्रिकेटर का छलका दर्द
Updated on:
10 May 2022 05:27 pm
Published on:
10 May 2022 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
