
Umpire द्वारा गलत आउट दिए जाने के बाद आगबबूला हुए Matthew Wade
IPL 2022 GT vs RCB: विराट कोहली 73 और फाफ डू प्लेसिस 44 के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से आरसीबी (RCB) ने गुरुवार को अपने आखिरी लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) को आठ गेंद रहते हुए 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या के 62 रनों की शानदार पारी के बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
आपा खो बैठे Matthew wade-
बता दें कि गुजरात की पारी के छठे ओवर में आरसीबी के तरफ से गेंदबाजी ग्लेन मैक्सवेल करने आए। शानदार बल्लेबाजी कर रहे मैथ्यू वेड (Matthew wade) 13 बॉलों में दो चौके और एक सिक्स की मदद से 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन मैक्सवेल के ओवर के दूसरी गेंद पर स्वीप मारने के चक्कर में गेंद को वेड मिस कर गए। लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने LBW की अपील अंपायर से की तो उन्होंने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। इसके तुरंत बाद वेड ने डीआरएस (DRD) लेने का फैसला किया और जब फैसला तीसरे अंपायर के पास गया तो वहां अंपायर ने संदेह देखा, अल्ट्राएज में बॉल और बल्ले का कोई संपर्क नहीं है। लेकिन मैथ्यू वेड एकदम शियोर थे के उनका बल्ला बॉल पर पहले लगा है जबकि बॉल पैड पर बाद में लगी है।
लेकिन थर्ड अंपायर ने ऑन फील्ड अंपायर द्वारा दिए गए फैसले को बरकरार रखा और दुर्भाग्यपूर्ण मैथ्यू वेड को एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया गया। आउट होने के बाद वेड आग बबूला हो गए। इसके बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम में जाकर सीधा बल्ला बेंच और कुर्सी पर दे मारा इसके अलावा उन्होंने तोड़फोड़ भी की। देखे वायरल वीडियो
आरसीबी की उम्मीदें अभी भी कायम-
गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर आरसीबी के 16 अंक हो गए और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। हालांकि उसका नेट रन रेट माइनस में है। आरसीबी को अब दिल्ली और राजस्थान के मुकाबले पर निर्भर रहना होगा। दिल्ली की टीम अगर शनिवार को मुंबई से हार जाती है तो आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। दिल्ली के जीतने पर रविवार को राजस्थान और पंजाब के मैच के बाद ही अगले दौर में पहुंचने वाली 2 टीमों का फैसला होगा। बता दें कि दिल्ली और राजस्थान का नेट रन रेट प्लस में है। ताजा अपडेट्स के लिए बने रहे Patrika.Com के साथ
ये भी पढ़ें - IPL 2022: रात 8 बजे से शुरू होगा IPL FINAL, जाने क्यों बदला टाइम
Published on:
20 May 2022 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
