
150 के विकेट के आंकड़े पर पहुंचने वाले हरभजन सिंह बने चौथे गेंदबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल
नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए क्वालिफायर-2 मुकाबले में जैसे ही शेरफेन रदरफोर्ड को वॉटसन के हाथों कैच आउट कराया, उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह 150 विकेट के क्लब में शामिल होने वाले चौथे और तीसरे भारतीय गेंदबाज बने। इस लिस्ट में श्रीलंका के मुंबई इंडियंस के लसिथ मलिंगा सबसे आगे हैं। इन दोनों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और कोलकाता नाइट राइडर्स के पीयूष चावला भी शामिल हैं।
इस सीजन से पहले एक भी भारतीय नहीं था इस लिस्ट में
बता दें कि इस सीजन से पहले इस लिस्ट में एक भी भारतीय गेंदबाज नहीं था। सिर्फ एक विदेशी तेज गेंदबाज श्रीलंका के लसिथ मलिंगा ने ही आईपीएल में 150 से ज्यादा विकेट लिए थे, लेकिन अब इस लिस्ट में तीन भारतीय गेंदबाज भी शामिल हो गए हैं और खास बात यह है कि तीनों भारतीय गेंदबाज स्पिनर हैं। इनमें से हरभजन सिंह अंगुलियों से स्पिन कराते हैं तो अमित मिश्रा और पीयूष चावला कलाई के स्पिनर हैं।
अब भी मलिंगा हैं शीर्ष पर कायम
हरभजन सिंह ने 159 मैचों के 156 पारियों में गेंदबाजी करते हुए अपने 150 विकेट पूरे कर लिए। उनके अलावा इस लिस्ट में शामिल गेंदबाजों में मुंबई इंडियंस के लसित मलिंगा 169 विकेट लेकर शीर्ष पर कायम हैं। उन्होंने 121 मैचों में इतने विकेट लिए हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा हैं। उनके नाम 147 मैचों में 157 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स के पीयूष चावला हैं। उन्होंने 157 मैचों की 156 पारियों में कुल 150 विकेट लिए हैं।
ब्रावो भी पहुंच सकते हैं इस आंकड़े तक
इन चारों के बाद इस आईपीएल में एक और गेंदबाज है, जो इसी साल इस आंकड़े तक पहुंच सकता है। वह हैं चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो। उन्होंने अभी तक 133 मैचों में 147 विकेट लिए हैं और उन्हें इस आईपीएल में एक और मैच खेलना है। आईपीएल के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला 12 मई को होना है। अगर इस मैच में वह तीन विकेट लेने में सफल रहते हैं तो इस लिस्ट में अपना दर्ज करा सकते हैं।
Updated on:
11 May 2019 05:26 pm
Published on:
11 May 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
