
3 रिटायर्ड खिलाड़ी जो कभी भी IPL में पलट देते हैं मैच
जैसे की हम सभी जानते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत 26 मार्च से हो चुकी है और इस बार इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा। लेकिन जब से (2008) आईपीएल शुरू हुआ है तब से लेकर अब तक हमें इस खेल के कई मैच विनर खिलाड़ी मिले हैं। जो कभी भी अपने प्रदर्शन कुछ ही ओवरों में मैच का रुख बदल देते हैं। या यूं कहें कि हारे हुए मैच को जिता देते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तो संन्यास ले चुके हैं लेकिन आईपीएल में अभी भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं। यह तीन रिटायर्ड खिलाड़ी कभी भी कुछ ही ओवर में हारे हुए मैच को जिता देते हैं और क्रिकेट की दुनिया में इन्हें बाजीगर कहा जाता है। तो कौन है यह तीन खिलाड़ी है आइए आपको बताते हैं
1) कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard)
कीरोन पोलार्ड ने अभी हाल में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। पोलार्ड किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वेस्टइंडीज का यह हरफनमौला ऑलराउंडर खिलाड़ी कुछ ही मिनटों में अपने प्रदर्शन से मैच का रुख बदल सकता है। हालांकि 2022 आईपीएल में उनका बल्ला खामोश रहा है और बॉल से भी कुछ बड़ा चमत्कार नहीं कर सके हैं।
लेकिन आईपीएल इतिहास देखेंगे तो कई मर्तबा इन्होंने अपने अकेले दम पर ही मुंबई इंडियंस को कई मैच जिताए हैं, जिस कारण यह फ्रेंचाइजी इन पर भरोसा करती है और इन्हें हर साल अपनी टीम के साथ बनाए रखती है
2) एमएस धोनी (MS Dhoni)
कहते हैं जब भी क्रिकेट का फिनिशिंग चैप्टर लिखा जाएगा तो उसके शुरुआत महेंद्र सिंह धोनी से होगी। धोनी ने जाने अपने करियर में कितने ही मैच फिनिश किए हैं, क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 का वो सिक्स लगाकर मैच जिताना आज तक क्रिकेट प्रेमियों को याद है। हालांकि 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
लेकिन अपनी मैच फिनिश करने की कला अभी भी नहीं भूले हैं। आईपीएल 2022 एक बार फिर से कप्तानी हासिल कर चुके सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जो फिनिशिंग पारी खेली थी वो उनके गजब टैलेंट को दिखाती है। धोनी भी दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जो कुछ ही ओवर में मैच का रुख पलट देते हैं।
3) ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)
हमारे इस आर्टिकल में तीसरा खिलाड़ी वेस्टइंडीज से ही शामिल किया गया है जिसका नाम है ड्वेन ब्रावो। आपको बता दें ड्वेन ब्रावो आईपीएल इतिहास में विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं। इनके पास डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की कमाल की कला है। अपनी वेरिएशन से बड़े से बल्लेबाज को छका देते हैं और विश्व के कई दिग्गज बल्लेबाज इनके सामने रन बनाने से जूझते हुए नजर आते हैं। हमने आईपीएल में इन्हें कई मौकों पर देखा जब इन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को अकेले अपने दम पर कई मैच जिताए हैं।
Updated on:
05 May 2022 12:41 pm
Published on:
05 May 2022 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
