
नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलूरू के बीच हुए मुकाबले में हार्दिक पांड्या और क्रिस मॉरिस को आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के तहत फटकार लगाई गई है। दोनों दोबारा से इस तरह की हरकत करने से मना किया गया है। दोनों खिलाडिय़ों के बीच तब गहमागहमी बढ़ गई थी जब क्रिस मॉरिस की गेंद पर 19वें ओवर में शिराज द्वारा हार्दिक पांड्या कवर पर लपके गए थे। जिसके बाद दोनों खिलाडिय़ों की ओर से गुस्से में एक दूसरे को इशारे जुबानी जंग भी की गई थी।
जाानकारी के अनुसार क्रिस मॉरिस को लेवल एक के 2.5 का अपराधी माना गया है। वहीं हार्दिक पांड्या को लेवल एक के ही तहत 2.20 का अपराधी माना गया है। दोनों खिलाडिय़ों को आईपीएल की ओर से जमकर फटकार लगी है और दोबारा से ऐसी ना दोहराने की हिदायत दी गई है। आपको बता दें कि बुधवार को हुए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हराकर प्लेऑफ में एंट्री कर ली है। एमआई प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम है।
Published on:
29 Oct 2020 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
