22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL में 9 साल बाद बिना एमएस धोनी के मैदान पर उतरी थी CSK, मिली टूर्नामेंट में दूसरी हार

एमएस धोनी हैदराबाद के खिलाफ पीठ दर्द की वजह से मैदान पर नहीं उतरे धोनी की जगह सुरेश रैना ने टीम की कप्तानी की हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दी

2 min read
Google source verification
Chennai Super Kings

Chennai Super Kings

हैदराबाद। IPL के सीजन 12 में कल रात सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स से था। इस मैच में हैदराबाद ने चेन्नई को 6 विकेट से मात दे दी। टूर्नामेंट में ये चेन्नई की दूसरी हार थी और इसकी वजह कहीं ना कहीं टीम के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी थी। कल के मैच में 9 साल बाद ऐसा हुआ जब एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी नहीं की। धोनी की जगह सुरेश रैना ने टीम की कमान संभाली।

पीठ दर्द की वजह से नहीं खेले धोनी

आपको बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह सुरेश रैना ने कप्तानी की। बताया जा रहा है कि धोनी को पीठ दर्द की शिकायत थी, जिसकी वजह से वो टीम से बाहर रहे। धोनी ने ये फैसला आगामी वर्ल्ड कप को भी ध्यान में रखते हुए लिया।

धोनी के ना होने से बिखर गया मिडिल ऑर्डर

IPL इतिहास में 9 साल बाद ऐसा दिन आया, जब धोनी चेन्नई के लिए मैच नहीं खेले और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर देखने को भी मिला। धोनी के नहीं होने से चेन्नई सुपरकिंग्स का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया। नतीजा ये हुआ कि चेन्नई की टीम 20 ओवर में सिर्फ 132 रन ही बना सकी और आखिर में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

धोनी को आराम देने की एक वजह ये भी

आपको बता दें कि धोनी ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक चेन्नई के लिए सिर्फ 4 मैच ही मिस किए हैं और हर बार सुरेश रैना ने ही टीम की कप्तानी की है। हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी को आराम दिए जाने की एक वजह ये भी मानी जा रही है कि टीम इस सीजन में अभी तक 8 में से 7 मैच जीत चुकी थी और लगभग टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। इसलिए एक एक्सपेरिमेंट के तौर पर धोनी को आराम दिया गया, लेकिन इसका नतीजा ये हुआ कि चेन्नई को टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ गया।