
नई दिल्ली। आईपीएल सुपर शनिवार में दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में रोमांच का भरपूर तड़का लगा। इस मैच का नतीजा सुपर ओवर के जरिए हुआ, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने मैच जीत लिया, लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने मैच फिक्सिंग की खबरों को हवा दे दी है।
ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से कही ये बात
दरअसल, दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कोलकाता की बैटिंग के दौरान विकेट के पीछे से कुछ ऐसा कहा कि जिसने सभी की चिंता बढ़ा दी है। कोलकाता की पारी का चौथा ओवर चल रहा था। लमिछाने गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर लमिछाने ने निखिल नाईक को आउट किया। इसके बाद रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी के लिए आए। जैसे ही लमिछाने गेंदबाजी के लिए तैयार हो रहे थे, तभी ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे से कह दिया- 'ये तो वैसे भी चौका है' और उस गेंद पर उथप्पा ने चौका लगा भी दिया।
देखें वीडियो
सुपर ओवर से निकला मैच का नतीजा
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है और अब क्रिकेट फैंस इसे फिक्सिंग करार दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर विवाद शुरू हो गया है। आपको बता दें कि कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 186 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में दिल्ली की टीम ने भी 20 ओवर में 185 रन बनाए और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर के जरिए मैच का नतीजा निकला और दिल्ली ने मैच जीत लिया। कोलकाता को 11 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन वो सिर्फ 11 रन ही बना सके।
Updated on:
31 Mar 2019 01:23 pm
Published on:
31 Mar 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
