30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KXIP vs DC LIVE : सैम कुर्रन की हैट्रिक से हारा मैच जीता पंजाब

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मैच जीता है पंजाब में आज क्रिस गेल नहीं खेल रहे हैं दिल्ली कैपिटल्स में भी हुआ एक बदलाव

3 min read
Google source verification
KXIP vs DC

मोहाली। इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 12 का आज 13वां मैच है। किंग्स इलेवन पंजाब के सामने दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। किंग्स इलेवन पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 166 रन बनाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स को 167 रन का लक्ष्य मिला है।

पंजाब की तरफ से डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए हैं। पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल 15 और सैम करन 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद सरफराज खान और डेविड मिलर ने अहम साझेदारी की।

दोनों ही टीमों में बदलाव हुआ है। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से आज क्रिस गेल नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह सैम करन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं दिल्ली की टीम में भी एक बदलाव किया है। अमित मिश्रा की जगह आवेश खान को मौका दिया गया है।

Live अपडेट

दिल्ली की बल्लेबाजी

- हैट्रिक लेकर कुर्रन ने पंजाब को हारा हुआ मैच जिताया।

- एक के बाद एक लगातार तीन विकेट खोकर दिल्ली मुश्किल में फंसी। मैच फंसा।

- मोहम्मद शमी ने पंत को बोल्ड मार कर दिया। इसके बाद पंजाब के क्षेत्ररक्षकों ने अगली ही गेंद पर मौरिस को अपनी चपलता से रन आउट कर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 18 गेंद पर 23 रन।

- पंत और इंग्राम ने दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। धवन के आउट होने के बाद इन दोनों ने पंजाब के गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी होकर खेल रहे हैं। अब दिल्ली को जीत के लिए चाहिए 30 गेंद पर 39 रन।

- शिखर धवन जमकर दिल्ली के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे। अपने दूसरे स्पेल में एक बार फिर गेंदबाजी के लिए आए अश्विन ने शिखर धवन को आउट कर पैवेलियन भेज दिया। दिल्ली ने बनाए हैं 10 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 82 रन।

- शिखर धवन के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर काफी लय में खेल रहे थे। लेकिन बिलोजेन की एक गेंद को खेलने के प्रयास में चूके और आउट होकर पैवेलियन लौट गए। दिल्ली ने बनाए 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 67 रन।

- शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी। दिल्ली ने बनाए 7 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 57 रन।

- दिल्ली की शुरुआत पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने की तो पंजाब की ओर से गेंदबाजी संभाली आर अश्विन ने। उन्होंने पहली गेंद पर शॉ को आउट कर पंजाब को बड़ी सफलता दिलाई।

पंजाब की बल्लेबाजी

- पंजाब को सातवां झटका, आर अश्विन 3 रन बनाकर आउट

- पंजाब का छठा विकेट गिरा, हार्दुस विलजॉयन 1 रन बनाकर आउट

- डेविड मिलर के रूप में पंजाब को लगा पांचवा झटका, 43 रन पर आउट हुए डेविड मिलर

- 120 के स्कोर पर पंजाब को लगा चौथा झटका, सरफराज खान 39 रन बनाकर आउट

- डेविड मिलर और सरफराज खान ने संभाली पंजाब की पारी, 12 ओवर के बाद स्कोर 105/3

संबंधित खबरें

- 10 ओवर के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 86/3, डेविड मिलर और सरफराज खान क्रीज पर

- मयंक अग्रवाल के रूप में पंजाब को लगा तीसरा झटका, 6 रन बनाकर हुए रन आउट

- सैम करन के रूप में पंजाब को लगा दूसरा झटका, 20 रन बनाकर हुए आउट

- आवेश खान के ओवर में सैम करन ने जड़े 3 चौके

- मैच के दूसरे ओवर में लगा किंग्स इलेवन पंजाब को पहला झटका, केएल राहुल 15 रन बनाकर आउट, क्रिस मॉरिस ने लिया विकेट

- केएल राहुल के साथ सैम करन ने किया पारी का आगाज

प्लेइंग इलेवन

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, डेविड मिलर, मंदीप सिंह, सैम करन, आर अश्विन, हार्दुस विलजॉयन, मुजीब उर रहमान, मुर्गन अश्विन और मोहम्मद शमी

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कॉलिन इंग्राम, हनुमा विहारी, हर्षल पटेल, क्रिस मॉरिस, संदीप सिंह, कगिसो रबाडा और आवेश खान

Story Loader