5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Suryakumar Yadav: SKY ने ग्राउड़ पर लाया तूफान, 49 गेंदो में मारे 103 रन

Suryakumar Yadav: आईपीएल में गाजिपुर के सूर्या ने बनाई बालरों की रेल, 49 गेंदो में लगाई सेंचुरी।

less than 1 minute read
Google source verification
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का 57वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई इंडियंस ने आतीशी बैटर सूर्यकुमार यादव के ग्राउंड़ पर तूफान ला दिया है। उन्होंने 49 गेंदो में 103 रनों की नॉटआउट पारी खेली है। इस दौरान इन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए। इनकी इस इंनिंग के बलबूते मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए हैं।

आपको बता दें कि यह उनके आईपीएल करियर का पहली सेंचुरी है। उनके अलावा ईशान किशन ने 31 और विष्णु विनोद ने 30 रन की इनिंग खेली है। गुजरात के लिए राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट अपने नाम किये हैं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी रही। कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने मिलकर पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। पावरप्ले के बाद राशिद खान ने गुजरात को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने रोहित शर्मा को स्लिप में राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया। रोहित शर्मा 18 गेंद में 29 रन बनाए।