17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2019: 1 ओवर में 23 रन खाने वाले कुलदीप को KRR ने किया बाहर, वर्ल्ड कप खेलने पर उठे सवाल

कुलदीप यादव कने RCB के खिलाफ मैच में 4 ओवर में लुटाए थे 59 रन पूरे IPL में अभी तक लिए हैं सिर्फ 4 विकेट हैदराबाद के खिलाफ कुलदीप यादव को किया गया प्लेइंग इलेवन से बाहर

2 min read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

Apr 22, 2019

Kuldeep Yadav

हैदराबाद। IPL में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच टूर्नामेंट का 38वां मैच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने कोलकाता को 9 विकेट से मात दे दी। इस मैच में केकेआर ने भारतीय टीम के 'चाइनामैन' कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया, जिसके बाद से कुलदीप यादव पर सवाल खड़े होने लगे हैं।

बैंगलोर के खिलाफ महंगे साबित हुए थे कुलदीप यादव

दरअसल, बीते शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कुलदीप यादव महंगे साबित हुए थे। इस मैच में उन्होंने IPL की सबसे महंगी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। कुलदीप ने 4 ओवर में 59 रन दिए थे और 1 विकेट लिया था। मोईन अली ने कुलदीप यादव की धुनाई की थी। अली ने कुलदीप के 1 ओवर में तो 23 रन बना डाले थे, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। हालांकि इसी ओवर में कुलदीप ने मोईन अली का विकेट भी लिया था।

IPL के 9 मैचों में लिए हैं बस 4 विकेट

कुलदीप यादव का प्रदर्शन अभी तक पूरे आईपीएल में निराशाजनक रहा है। IPL 12 के 9 मैचों में कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए हैं। लिहाजा कुलदीप यादव का फॉर्म वाकई चिंता का विषय है।

दिनेश कार्तिक ने भी फॉर्म बताई वजह

कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने को लेकर जब केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'कुलदीप के साथ फॉर्म एक मसला है, क्योंकि पिछले मैच में वह हमारी उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, हमने उन्हें आराम दिया है, ताकि वो तरोताजा होकर वापसी कर सके।

वर्ल्ड कप टीम में हुआ है कुलदीप का चयन

आपको बता दें कि इस स्थिति की वजह से कुलदीप यादव के वर्ल्ड कप में चयन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कुलदीप यादव को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है युजवेंद्र चहल के साथ कुलदीप स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे।