
नई दिल्ली। IPL में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 16 रन से शिकस्त देकर टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। साथ ही पॉइंट टेबल में दिल्ली की टीम पहले पायदान पर पहुंच गई है।
ऋषभ पंत ने की फर्जी अपील
आपको बता दें कि मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ, जब विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच लंबी बातचीत हुई। विराट कोहली ऋषभ पंत पर नाराज दिखाई दिए। दरअसल, मैच के दौरान विकेटकीपर ऋषभ पंत की एक अपील से विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए। हुआ कुछ यूं कि ईशांत शर्मा की एक गेंद विराट के बल्ले को छूकर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई और ऋषभ पंत के साथ-साथ दिल्ली के सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की, लेकिन विराट कोहली ने देख लिया था कि गेंद पहले जमीन पर टच हुई है और बाद में दस्तानों में गई थी।
थर्ड अंपायर के रिव्यू में भी यही सामने आया कि ऋषभ पंत ने कैच करने में देरी कर दी। गेंद पहले जमीन को छूकर गई थी। थर्ड अंपायर का फैसला आने के बाद विराट कोहली ने ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत दोनों को समझाया। आपको बता दें कि कल के मैच में विराट का बल्ला फिर शांत रहा। विराट ने 17 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। नतीजा ये हुआ कि टीम मैच हार गई।
Updated on:
29 Apr 2019 06:35 pm
Published on:
29 Apr 2019 11:49 am
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
