
गुजरात और राजस्थान के बीच होगा मुकाबला
आईपीएल (IPL) 2022 का 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया। गुजरात के पास अब पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा। दोनों टीमों ने अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया। राजस्थान की तरह से ट्रेंट बोल्ट आज नहीं खेलेंगे। उनकी जगह जिम्मी नीशम को लिया गया है। गुजरात ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए है। गुजरात की टीम में इस बार विजय शंकर की वापसी हुई है। वो अपने प्रदर्शन से टीम को बड़ी जीत दिला सकते हैं।
दोनों टीमें इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। राजस्थान ने अभी तक चार मैचों में से तीन में जीत हासिल की है और अंकतालिका में भी वो नंबर वन पर मौजूद है। गुजरात ने भी चार मुकाबलों में से तीन में जीत हासिल की है और अंकतालिका में वो पांचवें नंबर पर है। आज का मुकाबला जो भी जीतेगा वो अंकतालिका के टॉप पर पहुंच जाएगा। अब देखना होगा गुजरात पहले खेलते हुए राजस्थान को कितना टारगेट देगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, यश दयाल, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्यूसन
राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, ,रासी वान डेर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिम्मी नीशम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा
Published on:
14 Apr 2022 07:07 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
